कन्नौज हादसा: अखिलेश यादव ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि, सरकार से की 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की
शुभम श्रीवास्तव
नई दिल्ली, 14 जनवरी 2020, (दैनिक पालिग्राफ)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को कन्नौज के छिबरामऊ पहुंचे. उन्होंने छिबरामऊ के घिलोई में तीन दिन पहले हुए बस हादसे के पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हादसे में मृतकों की संख्या छुपाई जा रही है क्योंकि बस में 80 लोगों के सवार होने की जानकारी है जबकि सरकार का आंकड़ा कुछ और कह रहा है। अखिलेश यादव ने शुक्रवार रात हुए बस हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दुर्घटनाग्रस्त बस पर फूल चढ़ा कर श्रद्धांजलि भी दी। अखिलेश यादव ने कहा, मैं चाहूंगा कि सरकार टेलीफोन कंपनियों से बात करे, सूचना दे कि आखिरकार कितने लोग मोबाइल के साथ बस में सफर कर रहे थे। सरकार एक मोबाइल नंबर जारी करे और जनता में प्रचार करे कि अगर किसी परिवार के सदस्य की जान गई है या घर नहीं लौटा है तो उसे सूचना प्राप्त हो सके। हमने मांग की थी कि जिन परिवार के सदस्यों की जान गई है उनको दस लाख रुपये की मदद मिले। घायलों को जो मदद मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिली है। अगर सही समय पर फायरब्रिगेड आ जाती तो कई लोगों की जान बच जाती। अखिलेश यादव ने बस के मालिक और चालक को बीजेपी कार्यकर्ता बताते हुए घटना के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार बताया।
अस्पताल में घायलों का हाल जानने पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि बस के अंदर 80 से ज्यादा लोगों के सवार होने की जानकारी मिली लेकिन सरकार यात्रियों की संख्या छुपा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार मोबाइल सिस्टम के जरिये सही संख्या जान सकती है क्योंकि यात्रियों के पास मोबाइल होगा। इस दौरान अखिलेश यादव ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर बस के अंदर जलकर हुई मौतों पर गहरा शोक जताया और बस पर फूल चढ़ाकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए फूल अर्पित किए।
अखिलेश यादव इस दौरान छिबरामऊ के 100 बेड वाले अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने घायलों से हादसे के विषय में जानकारी ली और इस दुर्घटना का जिम्मेदार सरकार को बताया। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज पहुंचकर अखिलेश यादव ने घायलों के इलाज और उनकी देखभाल की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने घायलों की मदद और मृतकों के मुआवजे पर भी सवाल उठाया। मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग एडमिट हैं, मैंने उनसे बातचीत की है। कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने खुद ही कांच तोड़े और कू कर बाहर निकले। उन्होंने कहा, मैंने बस देखी है और वह ट्रक भी देखा है जिनकी टक्कर हुई. बस देखने से यह लगता है कि वह पूरी गैर-कानूनी ढंग से बनी हुई है। लंबी दूरी की बसों के लिए जो मानदंड होते हैं उसका पालन नहीं किया गया।
अस्पताल के डॉक्टर को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने धमकाया
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कन्नौज बस हादसे के पीड़ितों से अस्पताल में जाकर मुलाकात की और उनका हाल जाना। इस दौरान उन्होंने अस्तपाल में पीड़ित के पास खड़े डॉक्टर को वहां से यह कहकर भगा दिया कि तुम एक बहुत छोटे कर्मचारी हो, बाहर भाग जाओ यहां से। बता दें कि अखिलेश यादव अस्पताल में पीड़ित से घटना की जानकारी ले रहे थे तभी वहां खड़े डॉक्टर ने कुछ कहा। इससे पहले कि डॉक्टर अपनी बात पूरी कर पाते अखिलेश ने उन्हें बीच में रोकते हुए कहा, ‘तुम मत बोलो, तुम सरकारी आदमी हो। हम जानते हैं क्या होती है सरकार। इसलिए मत बोलो क्योंकि तुम सरकार के आदमी हो. तुम्हें नहीं बोलना चाहिए।’
अखिलेश ने आगे कहा, ‘तुम सरकार का पक्ष नहीं ले सकते। तुम बहुत छोटे कर्मचारी हो। आरएसएस के हो सकते हो, बीजेपी के हो सकते हो, लेकिन मुझे नहीं समझा सकते।’ इसके बाद अखिलेश ने उन्हें बाहर भगाते हुए कहा, ‘एक दम दूर हो जाओ यहां से, बाहर भाग जाओ यहां से।’ अखिलेश यादव ने कन्नौज पहुंचकर बस हादसे में घायलों से हादसे के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान अखिलेश यादव दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर बस के अंदर जलकर हुई मौतों पर गहरा शोक जताया और पुष्प चढ़ाकर मृतक लोगों की आत्मा की शान्ति के लिए श्रद्धांजली अर्पित की। इसके बाद उन्होंने एक प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए बस मालिक और उसके ड्राइवर को भाजपा कार्यकर्ता करार देते हुए बचाने की बात भी कही। अखिलेश यादव ने कन्नौज बस हादसे मामले में कहा कि हमने कई लोगों से पूछा कितने लोग थे बस के अंदर जो यात्री हैं वो बता रहे हैं 80 से ज्यादा लोग थे बस के अंदर। सरकार बस में सवार यात्रियों की संख्या छुपा रही है। सरकार मोबाइल सिस्टम के जरिए जाने के बस के अंदर कितने लोग थे। क्योंकि हर व्यक्ति के पास मोबाइल तो होगा ही।
Comments
Post a Comment