झांसी, 7 जनवरी 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। मंडलायुक्त झांसी सुभाष चन्द्र शर्मा अचानक पहुंचे तहसील समाधान दिवस में लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। देश की सबसे बड़ी तहसील मऊरानीपुर के मध्य में सुखनई नदी निकली हुई है। जिसमें वर्तमान में नगर के अधिकांश गंदे नालों का पानी डाला जा रहा है। जिसके कारण नदी दूषित हो रही है एवं नदी में कचड़ा भी फेंका जा रहा है। इस संबंध में एक प्रार्थना पत्र पार्षद चिंतामन एवं समाजसेवी राजेंद्र राहुल के द्वारा तहसील समाधान दिवस में मंडलायुक्त सुभाष चंद शर्मा को सौंपा गया। जिसमें उन्होंने शीघ्र ही नदी में गिर रहे नालों को बंद करने की मांग की।
तहसील मऊरानीपुर मे तहसील परिसर में एक फरियादी सीढ़ी पर बैठा हुआ था। मंडलायुक्त झांसी सुभाष चन्द्र शर्मा ने उस फरियादी को देखा और उसे अपने साथ तहसील सभागार में ले गये तथा उसकी समस्या भी सुनी। समाधान दिवस में भारतीय किसान यूनियन बान सिंह यादव के नेतृत्व में किसानों ने मंडलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा को अन्ना पशुओं की समस्या से होने नुकसान बारे में अवगत कराया। मंडलायुक्त ने कहा आपसी सहयोग के द्वारा ही इस समस्या से निपटा जा सकता है।
समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास, उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment