शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 25 जनवरी 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। बुन्देलखण्ड क्रान्ति सेना के केन्द्रीय अध्यक्ष इंजीनियर भरत सिंह यादव ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को झांसी जिले के विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता ग्रामीण राकेश कुमार तथा बरुआसागर के एसडीओ शिवकुमार कुशवाहा एवं अवर अभियंता एस के सेन का निलंबन समाप्त कर बहाली हेतु राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि बरुआसागर झांसी जिले का एकमात्र ऐसा ग्रामीण इलाका है जहां से भारतवर्ष के अनेक शहरों में अदरक, हल्दी तथा मटर आदि भेजी जाती है वहां के किसानों को खेती करने के लिए बिजली की 24 घंटे आवश्यकता होती है क्योंकि यहां छोटे किसान है जो अपनी फसलों की सिंचाई एक ही कुएं एवं मोटर से अपनी-अपनी बारी आने पर करते हैं, जिससे उन्हें कभी भी लाइट की आवश्यकता रहती है उस जगह यदि अवर अभियंता द्वारा उन्हें 22-23 घंटे बिजली दी गई तो कोई अपराध नहीं किया बल्कि अच्छा कार्य किया है क्योंकि बिजली विभाग जो कनेक्शन देता है उसमें जो भी किराया लिया जाता है वह पूरे माह का 24 घंटे का लेता है और जो व्यक्ति जितनी बिजली जलाता है उसका बिल भुगतान करता है ऐसी परिस्थिति में अवर अभियंता तथा एसडीओ का कोई दोष नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि वसूली कम हो रही हो तो और कनेक्शन धारक बिल नहीं दे रहा है तो उसका कनेक्शन काटना चाहिए न कि पूरे क्षेत्र में विद्युत कटौती करनी चाहिए। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि निलंबित अधिकारियों को तुरंत बहाल किया जाए अन्यथा वह जनता के सहयोग से आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
Comments
Post a Comment