झांसी: बुन्देलखण्ड जनता डिग्री कॉलेज में चल रही दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन


शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 28 जनवरी 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। झांसी के ग्राम पलींदा मे बुन्देलखण्ड जनता डिग्री कॉलेज में चल रही दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ आर पी श्रीवास्तव, वरिष्ठ दंत चिकित्सक मेडिकल कॉलेज झांसी ने विजेताओं और उपविजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों के उत्साह एवं जोश को सराहा साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि जिस प्रकार यह महाविद्यालय निर्धन व गरीब जनता को समर्पित हैं अतः उसी तरह वह भी ग्राम पलींदा के गरीब व निर्धन मरीजों के लिए निःशुल्क उपचार सेवाएं प्रदान करेंगें और शीघ्र ही वह एक निःशुल्क चिकित्सा कैम्प ग्राम पलींदा के बुन्देलखण्ड जनता डिग्री कॉलेज में आयोजित करेंगे। 
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में खाती बाबा की टीम विजेता घोषित हुई। वहीं, कबड्डी की टीम का विजेता पदक सुजावनी ग्राम के खिलाड़ियों को प्राप्त हुआ। तीन किलोमीटर की दौड़ में 38 धावकों ने भाग लिया जिसमें पुष्पराज सिंह परमार प्रथम स्थान पर नीलेश तिवारी द्वितीय स्थान पर व अभिषेक तृतीय स्थान पर रहे।
100 मीटर की दौड़ में नीलेश कबूतरा प्रथम स्थान पर, विशाल परिहार दूसरे स्थान पर व हर्ष राजपूत एवं अमित कबूतरा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।
इसके बाद लंबी कूद प्रतियोगिता में  नीलेश कबूतरा प्रथम स्थान पर, शिवम यादव दूसरे स्थान पर व रोहित तृतीय स्थान पर रहे। कैरम प्रतियोगिता में आनंद कबूतरा प्रथम स्थान पर व रोहित अहिरवार दूसरे स्थान पर रहे। 
अतिथियों का स्वागत प्रबंधक डाॅ संजीव कुमार श्रीवास्तव ने किया। अंत में प्रबंध समिति के अध्यक्ष द्वारा सभी का आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा प्रभारी रामप्रताप सिंह ने किया।
इस अवसर पर डॉ एस के वर्मा, डॉ मुकेश श्रीवास्तव, डॉ टी के शर्मा, डॉ विजय यादव, डाॅ राजीव सिंह, डॉ संदीप वर्मा, डाॅ कमलेश बिलगैयां, डॉ नीरज सिंह, डॉ के एल सोनकर, रंजीत कुमार व पंकज सिकरवार आदि सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


Comments