झांसी, 7 जनवरी 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। एनसीसी निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के अधीन एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, कानपुर की अधीनस्थ इकाई 56 उ0प्र0बटालियन एन0सी0सी0 झांॅसी के प्रांगण में चल रहे ’’एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर’’ के अन्तर्गत आयोजित व्याख्यानमाला के अन्तर्गत बुन्देलखण्ड के साहित्य एवं संस्कृति के मर्मज्ञ विद्वान हरगोविन्द कुशवाहा, राज्य मंत्री उ0प्र0 सरकार ने उ0 प्र0 एवं उड़ीसा राज्य के विभिन्न क्षे़त्रों से आये हुये कैडेटों को बुन्देलखण्ड की संस्कृति एवं इतिहास का परिचय अपनी चिरपरिचित काव्यात्मक शैली में दिया। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड के कण-कण में शौर्यता, विद्वता एवं आध्यात्मिकता का भरपूर समावेश है जो भारत के सांस्कृतिक व्याकरण में महती भूमिका निभाता रहा है। व्याख्यानमाला की द्वितीय वार्ता में डा0 नीति शास्त्री ने नारी सशक्तिकरण पर प्रकाश डालते हुये झाॅसी रानी का उल्लेख करते हुये नारी चेतना जागरण को राष्ट्रीय उन्नति के लिये परमावश्यक बताया।
इससे पूर्व कैम्प कमाण्डेन्ट कर्नल बी0पी0 सिंह ने अपने सम्बोधन में विभिन्न प्रांतों एवं क्षेत्रों से आये कैडेटों को ’’एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर’’ के महत्वपूर्ण उद्देश्यों एवं कैडेटो को इसकी आवश्यकता के संदर्भ में महत्वपूर्ण एवं आवश्यक जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर डिप्टी कैम्प कमाडेन्ड कर्नल अमन यादव, कैम्प प्रशासनिक/वित्त अधिकारी कर्नल शैलेन्द्र सिंह, कैम्प प्रशिक्षण अधिकारी कर्नल ए0 एस0 गौतम, सूबेदार मेजर जे0 पी0 शर्मा, प्रो0 कैप्टन एस के काबिया, चीफ आफिसर बी0के शुक्ला, चीफ आॅफिसर सतेन्द्र चतुर्वेदी, मेजर जयवीर सिंह, ले0 मनुप्रताप, ले0 डी0 जेना, जी0सी0आई शिखा आदि उपस्थित रहे। संचालन कैम्प एडजूटैन्ट कैप्टन पंकज शर्मा ने किया।
Comments
Post a Comment