सीएम योगी ने पीएम मोदी को भेंट की ‘रामायण की कहानी... विज्ञान की जुबानी’


शुभम श्रीवास्तव
-'रामायण की कहानी... विज्ञान की जुबानी' फिल्म का निर्देशन डा. सुधीर सागर ने किया

नई दिल्ली, 3 दिसम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। देश की प्रख्यात लेखिका सरोजबाला की पुस्तक 'रामायण की कहानी... विज्ञान की जुबानी' को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेंट किया गया। इस पुस्तक पर लगातार गोष्ठी आयोजित हो रही हैं। टाइम्सफेट के उद्घाटन सत्र में भी इस पुस्तक पर विशेष चर्चा की गई। 
आयुषी फिल्म्स के बैनर तले डाक्यूमेंटरी फिल्म 'रामायण की कहानी... विज्ञान की जुबानी' का निर्माण किया गया है। जिसका लेखन व निर्देशन डा. सुधीर सागर ने किया। फिल्म सरोजबाला के शोध को ऐतिहासिकता एवं वैज्ञानिक प्रमाण के साथ फिल्मांकन किया है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता बनी हुई है। बताते चलें कि शीघ्र ही कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में इसकी स्क्रीनिंग हो रही है। डायरेक्टर डा. सागर का कहना है कि यह पुस्तक विशिष्ट है। इसलिए उनकी फिल्म मेकिंग टीम को बारिकी से रिसर्च करना पड़ा। उन्होंने बताया कि फिल्म में कुछ ऐसे तथ्यों को दिखाया गया है जो स्क्रीन पर पहली बार देखने को मिलेंगे। इससे पूर्व निर्देशक की डाक्यूमेंटरी - ए विजनरी: मुकेश गंभीर भी काफी चर्चाओं में रही है। 
'रामायण की कहानी... विज्ञान की जुबानी' के कार्यकारी निर्माता मुकेश गंभीर व डा. अंजू वर्मा हैं। सहायक निर्देशक की टीम में नीतू अजीत, हर्षवर्धन शर्मा व महक हैं। स्वर प्रसिद्ध आर.जे. गगन गौतम ने दिया। फिल्मांकन की बागडोर डी.ओ.पी. देवम् व मनीष सिंह ने संभाली। साउंड रिकाॅर्डिंग जीतेश पोशवाल, गीत भारद्वाज और किरन कुामर हैं। क्रिएटिव डायरेक्टर बिपिन टाॅक व आयुषी वर्मा हैं। प्रोड्यूषर निष्ठा गोयल हैं। 



Comments