फिल्म कबाड़ी का मुहूर्त सम्पन्न, शूटिंग जारी


शुभम श्रीवास्तव
कबाड़ी बने टी.वी. धारावाहिक तथा फिल्म एक्टर आरिफ शहडोली, डेब्यू कर रही दिधिति शर्मा
फरीदाबाद, 13 दिसम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। आयुषी फिल्म की नई शाॅर्ट मूवी 'कबाड़ी' का मुहूर्त हरियाणा के फिल्म एक्टर मुकेश गंभीर व एडवोकेट अजय गर्ग क्लेपिंग देकर किया। 'कबाड़ी' के किरदार में मुम्बई से आए फिल्म एक्टर आरिफ शहडोली पर मुहूर्त शाॅट फिल्माया गया। आरिफ टी.वी. सीरियल चिड़िया घर, भाभी जी घर पर हैं, लापतागंज, बिरयानी, भारत बंद, चक्कलसपुर व हंनिया के अभिनेता हैं। उनके को-स्टार मुकेश गंभीर हैं जो कि जस्ट टेक इट के एक्टर हैं। पिता के किरदार में फिल्म अभिनेता दिनेश सहगल ने दमदार अभिनय किया। इससे पूर्व दिनेश सहगल ने क्राइम पेट्रोल, सी.आई.डी. टी.वी. धारावाहिक सहित कई फिल्में की हैं। 'कबाड़ी' फिल्म से दिधिमि शर्मा डेब्यू कर रही हैं। उनका अभिनय रियलिस्टिक है। वह इस शाॅर्ट फिल्म से बाॅलीवुड में पदार्पण कर रहीं हैं। स्क्रिप्ट लेखन व निर्देशन डा. सुधीर सागर ने किया है। कथा के केन्द्र में झोपड़पट्टी की समस्याओं के साथ, समाज की सोच को फिल्माया गया है। यह प्रेरणादायक फिल्म है। फिल्म की प्रोड्यूसर डा. मंजू वर्मा, कार्यकारी निर्माता विपिन टाॅक व आयुषी वर्मा, डीओपी देवम धामी व मनीष सिंह, सहायक कैमरामेन अभिजीत कुमार सिंह व बिन्दु गुर्जर, संगीतकार प्रीतम, सहायक निर्देशक नीतू अजीत, महक वर्मा, बलवन्त सोनी, हर्षवर्धन सोनी व मनीष कक्कड़, प्रोडक्शन मैनेजर अरविन्द हैं फिल्म में सशक्त अभिनय आरिफ शहडोली, मुकेश गंभीर, दिनेश सहगल, दिधिति शर्मा, अमित मलिक, दिव्या वरमानी, गीत भरद्वाज, मान्या मलिक, मीनू तिवारी व खुशी गर्ग ने किया। विनय कुमार, ईशा तथा गुरप्रीत कौर मेकअप एक्सपर्ट टीम में शामिल रहे। 


Comments