फरीदाबाद, 2 दिसम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। हरियाणा का चर्चित फेस्टिवल ''इन्डोगमा फिल्म फेस्टिवल 2019'' फरीदाबाद में पांच दिसम्बर से आयोजित हो रहा है। इन्डोगमा फिल्म फेस्टिवल की अपार सफलता के बाद फेस्टिवल के जनरल डायरेक्टर मुकेश गंभीर ने दूसरे इन्डोगमा फिल्म फेस्टिवल की तैयारी कर ली है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष देश-विदेश की लगभग 180 शाॅर्ट फिल्म, डाक्यूमेंटरी प्रतियोगिता में शामिल हुईं थीं। अबकी बार भी बेहतरीन फिल्में प्रतियोगिता में शामिल हुईं हैं। स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म डायरेक्टर डा. सुधीर सागर की डाक्यूमेंटरी ''रामायण की कहानी... विज्ञान की जुबानी'' को दिखा रहे हैं, जो कि सरोजबाला की शोध पुस्तक पर आधारित है।
बताते चलें कि फेस्टिवल के फेस्टिवल डायरेक्टर चंदन मेहता हैं। मेहता इससे पूर्व नैनीताल फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर भी रह चुके हैं। बतौर सेलिब्रिटी, फिल्म प्रोड्यूसर-डायरेक्टर नीला माधव पांडा (आई एम कलाम फिल्म), फिल्म एक्टर पंकज बेरी व मुश्ताक खान शामिल हो रहे हैं। फिल्म डायरेक्टर ज्योतिप्रकाश इस इस फेस्टिवल के क्रिएटिव डायरेक्टर हैं तथा मेनेजमेन्ट को फिल्म एक्टर दिनेश सहगल संभाल रहे हैं।
कोर कमेटी के अजय गर्ग, कपिल मलिक, एस.के. सचदेवा, बबीता गर्ग, एस.एस. कपूर, डा. सुधीर सागर, पंचजन्य बत्रा, नवाब केसर, अलीशा अरोड़ा सदस्यों के निर्देशन में इन्डोगमा फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। फिल्म क्षेत्र से जुड़े प्रसिद्ध फिल्ममेकर जूरी बोर्ड में हैं। फेस्टिवल का अवार्ड समारोह सात दिसम्बर 2019 को अयोजित किया जाएगा। मीडिया व पी.आर. का कार्य संजय चतुर्वेदी देख रहे हैं।
Comments
Post a Comment