नगर के सौहार्द को किसी भी दशा में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा : जिलाधिकारी


शुभम श्रीवास्तव
झांसी 20 दिसम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने शुक्रवार को नगर के भ्रमण के दौरान आम जनमानस से कहा कि यदि कोई बाहरी व्यक्ति आता है, तो उसकी जानकारी तत्काल उच्च अधिकारियों को दी जाए। जनपद में धारा 144 लागू है और नगर के सौहार्द को किसी भी दशा में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। यदि कानून व्यवस्था के साथ कोई छेडछाड की जाती है तो सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। नगर के महत्वपूर्ण स्थलों पर ड्रोन के माध्यम से असामाजिक तत्वों पर भी नजर रखी जा रही है। उन्हांेने जुमा की नवाज के दौरान मौके पर सारी व्यवस्थाओं को देखा और नमाजियों से बात की तथा अफवाहों से बचने की सलाह दी।
शुक्रवार को जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओपी सिंह ने नगर भ्रमण के दौरान विभिन्न मस्जिदों का भी निरीक्षण किया तथा गोविंद चैराहा मिनर्वा चैराहा कोतवाली सीपरी बाजार नंदनपुरा नगरा कस्तूरबा गांधी स्कूल व इलाइट चैराहा आदि का भी भ्रमण किया और जनता से बात की उन्होंने कहा कि अफवाहों से बचें यदि कोई आपत्तिजनक मैसेज प्राप्त होता है तो इसकी जानकारी मीडिया सेल को दें ताकि कार्यवाही की जा सके।
भ्रमण करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि नगर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है हर चैराहे पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात है यदि किसी भी असामाजिक तत्वों ने गड़बड़ी फैलाने की चेष्टा की तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
इस मौके पर डीआईडी एस एस बेल, अपर जिलाधिकारी राम अक्षयवर चैहान, एसपी सिटी प्रकाश द्विवेदी, नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल, सीओ संग्राम सिंह सहित विभिन्न थानों की फोर्स व अधिकारी मौजूद है।


 


 


Comments