‘मोजो केक’ सबसे उत्तम व सबसे अच्छी शाकाहारी केक बेकरी : विशाल मिश्रा


-धर्माचार्य हरिओम पाठक ने किया 'मोजो केक' बेकरी का उद्घाटन
शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 31 दिसम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। केक बेकरी ''मोजो केक'' का उद्घाटन नगर धर्माचार्य हरिओम पाठक के कर कमलों से शनिवार को किया गया। इस मौके पर 'मोजो केक' बेकरी के डायरेक्टर विशाल मिश्रा ने बताया कि मोजो केक एक शाकाहारी केक निर्माता व विक्रेता बेकर्स है जो ग्राहकों की विश्वसनीयता को पूरी तरह ध्यान में रखता है। 
उत्तर प्रदेश के जनपद झांसी में शनिवार 28 दिसम्बर को नगर धर्माचार्य हरिओम पाठक के कर कमलों द्वारा प्रतिष्ठान 'मोजो केक' का उद्घाटन किया गया। मोजो केक बेकरी सीपरी बाजार स्थित मसीहा गंज में स्थित है। जो ग्राहाकों के पहुंचने के लिए सुविधाजनक है। मोहित मिश्रा ने बताया कि 'मोजो केक' एक बेकरी स्टोर है और यहां पर केक और बेकरी से रिलेटेड सारी खाद्य वस्तुएं उचित मूल्यों पर उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि 'मोजो केक' सबसे उत्तम व सबसे अच्छी शाकाहारी केक बेकरी है।
इस अवसर पर उपस्थित श्रीमती ज्योत्सना मिश्रा ने कहा कि वर्तमान समय डिजिटल समय है और 'मोजो केक' पूरे भारत में डिलीवरी डिजिटल प्लेटफाॅर्म के माध्यम से करेगा। उन्होंने कहा कि www.mojocakes.in के माध्यम से ग्राहक अपनी आॅनलाइन बुकिंग भी करा सकते हैं। इससे ग्राहकों को भी सुविधा होगी। 
इस अवसर पर मुख्य रूप से मोहित मिश्रा, राकेश दुबे महामंत्री सीपरी व्यापार मण्डल, श्रीमती रजनी सेंगर पार्सद, शुभम श्रीवास्तव समाचार सम्पादक दैनिक पालिग्राफ/पालिग्राफ न्यूज उपस्थित रहे।


Comments