किसान खेतों में जहरीले रसायन का प्रयोग न करें: विवेक कुमार, जिला रक्षा कृषि अधिकारी


शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 12 दिसम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। किसान अपनी सब्जियों और फलांे की फसल को घरेलू नुस्खे से जहरीले कीटों से बचाये। खेत में जहरीले रसायन का कतई प्रयोग न करें, ऐसा करने से फसल का उचित मूल्य नहीं मिलेगा और मेहनत भी व्यर्थ हो जायेगी। किसान अपने खेतों में फेरोमोन ट्रेप सहित अन्य विधियों से हानिकारक कीटो से अपनी फसल को बचा सकते है। गुरुवार को यह बात जिला रक्षा कृषि अधिकारी विवेक कुमार ने विकास खण्ड बड़ागांव के ग्राम बरेठी तथा ग्राम फुटेरा में फेरोमोन ट्रेप (गंधपाश) के अतिरिक्त अन्य घरेलु गतिविधियों से कीटो से फसल का बचाव करने का संजीव प्रदर्शन करते हुये उपस्थित किसानो के मध्य कही। उन्होने कहा कि कम खर्च में फसलो की सुरक्षा भी सम्भव है।
जिला रक्षा कृषि अधिकारी विवेक कुमार ने किसानो को अमरुद, पत्तागोभी व अन्य सब्जियों, कददू वर्गीय सब्जियों में कीट नियंत्रण हेतु फेरोमोन ट्रेप का प्रदर्शन कर विधि की जानकारी दी। उन्होने जनपद में विकास खण्ड बड़ागांव के बरुआसागर में अमरुद के अधिक बाग है और अन्य विकास खण्ड़ो में भी यह फसल ली जा रही है। यदि किसान फेरोमोन ट्रेप (गंधपाश) को अपनाये तो कम खर्च में फसलो को कीटो से बचाकर अधिक लाभ कमाया जा सकता है। साथ ही घातक रसायनों के दुष्प्रभाव से भी फसलो को बचा सकते है। उन्होंने ग्राम फुटेरा में किसानो को सब्जियों पर लगने वाले कीट मुख्यतः कददू वर्गीय सब्जियो के कीट नियंत्रण हेतु फेरोमोन ट्रेप (गंधपाश) का प्रदर्शन करते हुये फसल की कीटो से कैसे बचाये को बिन्दुवार जानकारी दी। उन्होने फेरोमोन ट्रेप के साथ ही घरेलू नुस्खे जैसे लाइट ट्रेप, यलोट्रेप तथा ट्रेपकाॅप के द्वारा भी फसलो को बचाये जाने की जानकारी दी और कहा कि इसमें बेहद कम खर्च होता है और फसल शत-प्रतिशत कीटो के नुकसान से बच जाती है।
उन्होंने लाइटट्रेप की जानकारी देते हुये कहा कि खेत में पीली अथवा सफेद लाइट के साथ बाल्टी लगा दे, क्योंकि पीलीध्सफेद लाइट से कीट आकर्षित होता है और फसल को नुकसान नही होगा। इसी प्रकार यलो स्टिकी ट्रेप जिसमे खेत में पीले दंग का चार्ट पेपर पर ग्रीस लगातार जगह-जगह टांग दे, कीट पील रंग से आकर्षित होकर आयेगे तो ग्रास में चिपक जायेगे। इसके अतिरिक्त किसान भाई ट्रेपकाॅप के द्वारा भी कीटो को नियंत्रित कर सकते है। इस विधि में पत्तागोभी के खेत या अन्य सब्जियों के खेत के चारो ओर सरसो की वुबाई या गेंदा फूल लगा दे ताकि कीट पीले फूलो की ओर आकर्षित होगे और फसल सुरक्षित रहेगी। जिला रक्षा कृषि अधिकारी ने किसानो से कहा कि हर-हाल में जहरीले रसायन से फसलो को बचाये और फेरोमोन ट्रेप के माध्यम से अपनी फसलो की कीटो से सुरक्षित करे ताकि कम खर्च में फसलो को सुरक्षित रख सके और लाभ अधिक प्राप्त कर सके।
इस मौके पर राज्य स्तरीय पेस्ट सर्विसलांस यूनिट के सदस्य पूरनलाल कुशवाहा, प्रभारी कृषि रक्षा अधिकारी इकाई लक्ष्मन सिंह, प्रावधिक सहायक इन्द्रभूषण मिश्रा, कृष्ण कुमार के साथ स्थानीय कृषक अनन्त राम कुशवाहा, वीरेन्द्र कुशवाहा, चन्दूलाल, हीरालाल, श्रीमती भगवती, रुपदेवी सहित अन्य कृषक उपस्थित रहे।


Comments