शुभम श्रीवास्तव
खजुराहो, 22 दिसम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। पांचवें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रतिदिन कलाकारों का स्टेज प्रोग्राम होता है। बुन्देली नृत्य, नाट्य के साथ सिनेमा जगत के नामी सिंगर, अभिनेता-अभिनेत्री और फिल्म निर्देशक भाग लेते हैं। खजुराहो, छतरपुर और पन्ना में लगातार फिल्म स्क्रीनिंग चल रही है। सांयकाल के स्टेज प्रोग्राम में स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ती है। खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के निदेशक राजा बुन्देला ने हरियाणा व दिल्ली फिल्ममेकर को सम्मानित किया। फिल्म एक्टर व एन.जी.एफ. रेडियो स्टेशन के डायरेक्टर मुकेश गंभीर को ज्योति प्रकाश द्वारा निर्देशित शाॅर्ट फिल्म 'जस्ट टेक इट ईजी' के लिए सम्मानित किया। डाक्यूमेंटरी फिल्म ''ण् विजनरी-मुकेश गंभीर'' के लिए फिल्म निदेशक डा. सुधीर सागर को सम्मानित किया। बताते चलें कि यह फिल्म डाक्यूमेंटरी फेस्टिवल की स्क्रीनिंग के लिए ओपनिंग फिल्म थी। फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह था। गंभीर की शायरी पर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से खुशी जाहिर की। यह मुकेश गंभीर के जीवन की बायोग्राफी फिल्म है। हरियाणा में शामिल तीसरी शाॅर्ट फिल्म ''संकट में संस्कृति'' के लिए फिल्म की लेखिका कामिनी सिंह को भी सम्मानित किया गया। इस शाॅर्ट फिल्म के डायरेक्टर शिवास दादू हैं। अभिनय दिपिका सहगल स्वरुप, रितिका, बेबी खुशी, बेबी आयुषी, पिंकी, दीपक, ओम योगी ने किया।
दिल्ली से शामिल शाॅर्ट फिल्म ''चिटमैन'' के निर्देशक रजत श्रीवास्तव, तुषार, पियूष, श्वेता को सम्मानित किया गया। अन्य डाक्यूमेंटरी फिल्म ''धुंधला-सा...'' के लिए निर्देशिका बिन्दू गुजर को सम्मानित किया। निर्देशन बिन्दु के साथ पार्वती राय ने किया तथा उनका साथ अमृता वर्मा, गीता, प्रियंका सिंह व दीक्षा ने दिया। घूंघट प्रथा पर प्रहार करती डाक्यूमेंटरी फिल्म है। खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का विशेष आकर्षण दर्शकों के लिये 'टपरा टाॅकीज' रहा।
Comments
Post a Comment