शुभम श्रीवास्तव
दिल्ली, 14 दिसम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। 17 से 23 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2019 के लिये हरियाणा व दिल्ली से चयनित की गई फिल्मों में व डाक्यूमेंट्री की घोषणा चयन समिति के प्रभारी डा. सुधीर सागर ने की। उन्होंने बताया कि फिल्म फेस्टिवल 2019 में स्क्रीनिंग के लिए बेहतरीन फिल्मों व डाक्यूमेंट्री ने भाग लिया। उनमें से अच्छी फिल्म व डाक्यूमेंट्री का चयन करके आयोजन समिति को भेजा गया है। फेस्टिवल के डायरेक्टर फिल्म एक्टर राजा बुन्देला हैं। 12 दिसम्बर को जारी सूची में एनजी एक इंजीनियरिंग काॅलेज व निर्माता अश्विनी प्रभाकर की शाॅर्ट मूवी 'जस्ट टेक इट इजी' को स्थान मिला है। इस फिल्म के निर्देशक ज्योति प्रकाश हैं। उन्हें डायरेक्शन के नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। इस फिल्म में प्रख्यात अभिनेता राजजुव्शी (लगान, माचिस), मुकेश गंभीर, चंदन मेहता, व दिनेश सहगल ने अभिनय किया है।
बताते चलें कि खजुराहो फिल्म फेस्टिवल 2019 की स्क्रीनिंग का शुभारम्भ 18 दिसम्बर आयुषी फिल्म्स व फिल्म प्रोड्यूसर डा. अंजू वर्मा की डाक्यूमेंट्री फिल्म 'ए विजनरी: मुकेश गंभीर' से होगा। यह मुकेश गंभीर की बायोग्राफिकल फिल्म है। इसके लेखक व निर्देशक डा. सुधीर सागर हैं। डा. सागर लेखन के लिए नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किये जा चुके हैं। यह फिल्म दर्शकों को भी बेहद पसंद आई है। महिलाओं की घूंघट प्रथा पर केन्द्रित निर्देशिका बिन्दु गुर्जर व पार्वती राय की डाक्यूमेंट्री फिल्म 'धुंधला सा ...' का चयन किया गया है। शाॅर्ट मूवी 'चिट मेन' को भी स्थान मिला है। इसके निर्देशक दिल्ली के रजत श्रीवास्तव हैं। फिल्म फेस्टिवल में सभी की स्क्रीनिंग 18 दिसम्बर को खजुराहो में की जायेगी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी 17 दिसम्बर को खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल होंगें।
Comments
Post a Comment