झांसी, 1 दिसम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई पंचम और षष्ठम बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की ओर से विश्वविद्यालय के मुख्य गेट से शिवाजी नगर तक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का नेतृत्व राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ मुन्ना तिवारी ने किया।
इस अवसर पर डॉ मुन्ना तिवारी ने कैंप के उद्देश्य को रेखांकित करते हुए कहा कि एक स्वयंसेवक को हमेशा अलर्ट रहना चाहिए। उसमें सहयोग की भावना हो और विनम्रता हमेशा बनी रहनी चाहिए। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ मुहम्मद नईम ने स्वयंसेवकों को कर्तव्य पालन की शपथ दिलाई। स्वयंसेवकों ने प्रतिज्ञा किया कि वे अपने कर्तव्यों का पालन हर जगह पर करेंगे।
इसके बाद स्वयंसेवकों ने एड्स के प्रति समाज को जागरूक करने के लिए रैली निकाली। यह रैली बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से शिवाजी नगर तक निकाली गई। इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ मुहम्मद नईम ने, स्वागत डॉ उमेश कुमार ने एवम् आभार अमन नायक ने व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व कार्यक्रम समन्वयक प्रो एस पी सिंह ने रैली में सहभागिता कर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में यूथ फ्रेंडली क्लीनिक, सुपर 30 क्यू क्लब के स्वयंसेवकों ने भी सहभागिता की।
इस अवसर पर अनमोल दुबे, संतोष कुमार मिश्र, श्यामजी तिवारी, पंजाब सिंह, ऋचा राठौर, अरीबा अली, अंगूरी सिंह, प्रिया चंदेल, मुस्कान कुशवाहा, भावेश प्रकाश, मोहित प्रजापति, दीपक पासवान, अंशुल एवं अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment