शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 3 दिसम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील झांसी की कार्यवाही के निरीक्षण पर औचक मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा व डीआईजी एसएस बघेल पहुंचे। वहा उन्होने तहसील प्रागंण में फरियादियो से बात की तथा शिकायतो की जानकारी प्राप्त की, साथ ही निस्तारण का भरोसा दिलाया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस झांसी में मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी पुलिस को पराली जलाने वालो के खिलाफ कार्यवही करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि क्षेत्र भ्रमण पर अधिकारी इसे गम्भीरता से देखे और यदि कोई घटना पायी जाये तो तत्काल कार्यवाही करे। उन्होने कहा कि यदि पराली जलाये जाने की घटनाओ को नही रोका गया तो किसान के साथ लेखपाल व अन्य अधिकारियो पर भी आर्थिक दण्ड आरोपित किया जायेगा।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर श्रीमती पुनिया पत्नी स्व. पन्नालाल हाल निवासी राॅयल सिटी गेट नं. 2 के सामने कम्मोदनगर लहरर्गिद ने बताया कि पति को बटवारे मे आराजी नं. 460/3 रक्वा 0.020 व आराजी नं. 472/3 रक्वा 0.158 व आराजी नं. 472/2 रक्वा 0.429 है। कुल 3 किता रक्वा 0.607 है, जिसके रंग मानचित्र में बैंगनी, प्राप्त हुआ था। परन्तु प्रार्थिया व उसके अन्य खातेदार अपनी-अपनी आराजीयात पर मौके पर काबिज व दाखिला है, परन्तु प्रार्थिया की आराजी नं. 472/3 रक्वा 0.158 है। अन्य के कब्जे में है। प्रार्थिया वृद्व एवं गरीब महिला हदबन्दी कराने में असमर्थ है। मण्डलायुक्त ने तहसीलदार को निर्देश देते हुये कहा कि मामले की जांच स्वयं करे। पैमाइश कराकर मामले का समाधान कराये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में मण्डलायुक्त विभिन्न फरियादियो की शिकायतो को सुना। जिसमे अधिकाधिक कब्जो की समस्त शिकायतो का निस्तारण प्राथमिकता से समयसीमा के अन्दर निस्तारित किये जाने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने अधिकारियो को ताकीद करते हुये कहा कि क्षेत्र में जबरन कब्जा की शिकायते अधिक प्राप्त होती है। ऐसी स्थिति में सभी शिकायतो को प्राथमिकता से थाना समाधान दिवस पर मौके पर पुलिस/राजस्व टीम जाकर पैमाइश कराये तथा दोनो पक्षों के सामने कब्जा दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि यदि निस्तारण के बाद पुनः कब्जा किया जाता है तो सख्त कार्यवाही की जाये।
इस मौके पर डीआईजी एस.एस. बघेल, एसडीएम राजकुमार सहित अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment