झांसी: निर्वाचक नामावली को पूर्ण त्रुटिरहित शीघ्र तैयार करने के निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश


शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 12 दिसम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। राजनैतिक दल अपने बूथ लेविल ऐजेन्ट को अतिशीध्र नियुक्त करें ताकि निर्वाचक नामावली को पूर्ण त्रुटिरहित तैयार किया जा सके। निर्वाचन आयोग की मंशा है कि अधिक से अधिक पात्र मतदाताओं को मतदाता सूची मे जोड़ा जाये। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियो को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में राजनैतिक दल संवेदनशील होकर जो पात्र है उन्हे सूची में शामिल कराने हेतु फार्म-6 अवश्य भरवाये। साथ ही विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियो में भी मतदाताओं को प्राथमिकता से शामिल कराये। यह निर्देश गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने गांधी सभागार में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामवली तथा उत्तर प्रदेश विधानसभा परिषद के द्विवार्षिक इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचक क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियो की तैयारी कार्यक्रम की समीक्षा करते हुये विभिन्न राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों के मध्य व्यक्त किये।
जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने विभिन्न राजनैतिक दलों के सदस्य व प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि एक जनवरी 2020 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो की निर्वाचक नामवलियांे का संक्षिप्त पुनरीक्षण के अन्तर्गत आयोग द्वारा तिथियां निर्धारित की गयी है। कार्यक्रम में आप सभी राजनैतिक दलांे का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि विभिन्न गतिविधियां 30 नवम्बर 2019 तक मतदाता सत्यापन कार्यक्रम एवं अन्य पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियां पूर्ण कर ली गयी हैं। 16 दिसम्बर 2019 को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का अभिलेख प्रकाशन किया जाना है। 16 दिसम्बर से 15 जनवरी 2020 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि निर्धारित है। 27 जनवरी 2020 तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जाना है। 04 फरवरी तक पूरक सूचियों की तैयारी व 07 फरवरी 2020 को निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित राजनैतिक दलों के सदस्यों से उक्त कार्यक्रम में सहयोग दिये जाने की अपील की है। एक नवम्बर 2019 के आधार पर उत्तर प्रदेश विधानसभा परिषद के द्विवार्षिक इलाहाबाद-झांसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों की तैयारी कार्यक्रम की समीक्षा करते हुये सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने तिथिवार गतिविधियों की जानकारी उपस्थित राजनैतिक दलों के सदस्यों को दी। उन्होंने कहा कि 20 नवम्बर 2019 तक फार्म-18 में नामों को सम्मिलित करने की अन्तिम तिथि तथा 5 दिसम्बर 2019 को हस्तलिखित प्रतियों की तैयारी एवं मतदाता सूचियों का मुद्रण तथा 10 दिसम्बर को निर्वाचक नामावलियों का आलेख प्रकाशन हुआ। दिनांक 10 से 26 दिसम्बर 2019 तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा और पूरक सूचियो की तैयारी एवं निर्वाचक नामावलियो की छपाई कार्य किया जायेगा व 16 जनवरी 2020 को निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन होगा।
बैठक में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के द्वितीय इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों की तैयारी कार्यक्रम हेतु बैठक में पदाविहित अधिकारी/एडीएम बी. प्रसाद ने बताया कि पात्र मतदाताओं की संख्या को बढ़ाया जाना है। अतः राजनैतिक दल स्नातक नामावली में लोगो को शामिल होने हेतु प्रचार-प्रसार करे ताकि अधिक स्नातक सूची में शामिल हो सके। उन्होंने बताया कि इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र जिसके अन्तर्गत प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर जिले आते है। अब तक कुल प्राप्त फार्म-18 है 1,48,365। स्वीकृत फार्म-18 है 1,34,398 तथा अस्वीकृत फार्म-18 है 13967। उन्होने कहा कि आलेख प्रकाशित मतदाता सूची में कुल मतदाताओं की संख्या 1,34,398 है। पदाविहित अधिकारी ने राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो से आव्हान किया कि अधिक से अधिक पात्रों को सूची में शामिल करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कराये। जिससे सूची में सभी पात्रो को जोड़ा जा सके।
इस मौके पर एसडीएम सदर राजकुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मो. आसिफ खान, एडीआईओ शक्ति अग्रवाल, राजनैतिक दलों के कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह, जिलाध्यक्ष एनसीपी लक्ष्मीनारायण, कांग्रेस पार्टी से मनीराम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Comments