झांसी में तीन वर्षीय मासूम की हत्या, दुष्कर्म की आशंका, युवा रालोद प्रदेश महासचिव ने की न्याय की मांग



-युवा रालोद प्रदेश महासचिव अभिषेक बाजपेयी ने की पीड़ित परिवार के लिए दो करोड के मुआवजे व अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 8 दिसम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। विगत दिनों झांसी में तीन साल की बच्ची का दो युवकों ने अपहरण कर हत्या कर दी थी। मासूम के साथ दुष्कर्म की आशंका व्यक्त की जा रही है। हत्यारों ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए मासूम बच्ची की हत्या के बाद उसके शरीर के दो टुकड़े कर ऊपर का हिस्सा गायब कर दिया। पुलिस इस मामले में अभी तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। 
उत्तर प्रदेश के जनपद झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र. गुमनावारा निवासी तीन वर्षीय मासूम का दो युवकों ने कुछ दिनों पूर्व अपहरण कर हत्या कर दी। हत्या के बाद हत्यारों ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए बच्ची के शरीर के दो टुकड़े कर शरीर के ऊपर के हिस्से को गायब कर दिया। नारायण बाग के पास बच्ची का शव  मिला है। झांसी में हुई इस दर्दनाक घटना के बाद पीड़ित परिवार से घटना की जानाकरी लेने व सहयोग देने के लिए युवा रालोद के प्रदेश महासचिव अभिषेक बाजपेयी व बुन्देलखण्ड युवा रालोद अध्यक्ष याकूब खान के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल झांसी आकर मिला। युवा रालोद के प्रदेश महासचिव अभिषेक बाजपेयी ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने के साथ प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन पर हत्यारों को संरक्षण देने का आरोप लगाया तथा पीड़ित परिवार को दो करोड़ रुपये का मुआवजा देने व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि ऐसे जघन्य अपराधों के खिलाफ रालोद सड़क पर संघर्ष करेगा। 


Comments