झांसी: मण्डलायुक्त ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण



शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 04 दिसम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण के दौरान मिली अनेकों खामियां, जगह-जगह कण्डम सामान रखा पाया तथा गन्दगी भी नजर आयी। तीमारदारो ने बताया कि जांच मे पैसा लिया जा रहा है तथा इमरजेन्सी कक्ष से काफी दूर इमरजेन्सी वार्ड होने पर भी नाराजगी व्यक्त की। उन्होने सीएमएस की अनुपस्थिति पर भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सार्वजनिक स्थलो मे आयुष्मान योजना के अन्तर्गत आने वाले अस्पतालों की सूची चस्पा करने के निर्देश ताकि लाभार्थी को अस्पतालो की जानकारी मिल सके।
बताते चलें कि बुधवार को मण्डलायुक्त सुबह औचक निरीक्षण पर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने सीधे इमरजेन्सी कक्ष का निरीक्षण किया तथा आने वाले मरीजांे की जानकारी ली। उन्हांेने कहा कि बोर्ड लगाया जाये ताकि आने वालो को जानकारी मिल सके। इंजेक्शन कक्ष का निरीक्षण किया। मौके पर मरीज साकिर से बात की जो कुत्ता काटने (रैबीज) का इंजेक्शन लगवा रहे थे। क्या पैसा मांगा गया? उन्होने कहा कि बिना डाक्टर के रिक्मंडेशन के रैबीज इंजेक्शन न लगाया जाये। मण्डलायुक्त ने मरीज श्रीमती उमादेवी निवासी गुदरी व आशा शहर से जाना कि कभी सरकारी अस्पताल में इलाज कराया ?
ओडीपी के निरीक्षण पर मण्डलायुक्त ने अधिक लम्बी लाइन मिली। उन्होने अनेक तीमारदारो से बात की। श्रीमती महरुन्निसा निवासी झांसी ने बताया कि जांच के पैसो लिये गये। मण्डलायुक्त ने डाक्टर अतुल गुप्ता को पैसा वापस कराये जाने के निर्देश दिये और बताया कि इलाज मुफ्त होता है किसी को भी पैसा नही देना है। दवाये भी मुफ्त प्राप्त होती है। उन्होने निर्देश दिये कि डाक्टर मरीज से आयुष्मान कार्ड होने की जानकारी ले ताकि उनका इलाज मुफ्त और बेहतर हो सके। उन्होने जनपद झांसी में आयुष्मान भारत योजना से सम्बद्व अस्पतालो की सूची सार्वजनिक स्थल तथा जिला अस्पताल में लगाये जाने के निर्देश दिये ताकि लोग गोल्डन कार्ड का लाभ ले सके। उन्होने कहा कि आयुष्मान योजना के अन्तर्गत अन्य राज्य के मरीजो का भी इलाज किया जाये उन्हे वापस न किया जाये उन्हे प्रापर देखा जाये।
जिला अस्पताल के निरीक्षण पर गड़ियो की पार्किंग पर नाराजगी व्यक्त की और गड़ियो को हटाये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि ऐसी स्थिति में मरीज कैसे आ जा सकेगे। उन्होने अस्पताल मे अल्ट्रासाउण्ड, एक्सरे मशीन, सीटी स्कैन, पैथेलाजी, ब्लैडबैंक की जानकारी प्राप्त की।
मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने सर्जिकल वार्ड का भी निरीक्षण किया तथा मरीज विनोद पाण्डेय निवासी गोण्डा जो तीन दिने से भर्ती है, बात की तो उन्होने बताया कि पैर का आपरेशन किया गया और पैर में राड लगायी गयी जो पैर से बाहर निकल रहा है। उसका पुनः आपरेशन है। अस्पताल में खाना-दूध व दवाये मिल रही है। इमरजेन्सी वार्ड सुश्री भारती निवासी सकरार को जमीन में लेटा देख उन्होने स्टाफ से नीचे लेटे होने की जानकारी ली तो बताया कि शुगर की मरीज है जो स्वयं बैड पर न चढ़ सकती और न ही उतर सकती है। उन्होने निर्देश देते हुये कहा कि संवेदनशील होकर मरीजो के साथ सद्व्यवहार किया जाये।
मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने विकास भवन में स्थित विभिन्न विभागो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दर्जन भर से अधिक कर्मचारीध्अधिकारी अनुपस्थित पाये गये तथा कुछ अधिकारी विलम्ब से कार्यालय पहुंचे, सभी से स्पष्टीकरण लिये जाने के निर्देश। जिला कृषि अधिकारी कार्यालय के प्रातः 10.28 पर 3 कर्मचारी, 10.35 पर डीएसटीओ कार्यालय के 3 कर्मचारी, जिला विकास कार्यालय के 5 कर्मचारी अनुपस्थित के साथ ही डीसी मनरेगा रामऔतार सिंह अनुपस्थित तथा आरईएस के रजितराम यादव व डीडी पंचायत संजय बरनवाल विलम्ब से आने पर स्पष्टीकरण मांगे जाने के निर्देश दिये।
इस मौके पर अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


Comments