इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल 2019 का आगाज




 

शुभम श्रीवास्तव

-ओपनिंग स्क्रीनिंग ''रामायण की कहानी... विज्ञान की जुबानी''

 

फरीदाबाद, 7 दिसंबर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल 2019 का आगाज 5 दिसंबर से डीएवी शताब्दी कॉलेज, फरीदाबाद में हो गया है । पिछले वर्ष की तरह इस बार भी देश विदेश और क्षेत्रीय भाषाओं की शार्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पांच और छः दिसंबर को की गई। मुख्य अतिथि एनएचपीसी के सीएमडी बलराज जोशी, एस के सचदेवा, अजय गर्ग, कपिल मालिक, एस एस कपूर ने द्वीप प्रज्जवलन कर फेस्टिवल का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि बलराज जोशी ने कहा कि मुकेश गम्भीर और चंदन मेहता ने मिलकर पिछले वर्ष से जो फ़िल्म फेस्टिवल शुरू किया , यह कला के क्षेत्र में महत्व रखता है। प्रथम दिन उद्घाटन सत्र में आयुषी फिल्म्स की डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म ''रामायण की कहानी ... विज्ञान की जुबानी'' की स्पेशल ओपनिंग स्क्रीनिंग की गई। जिसके लेखक व निर्देशक डॉ. सुधीर सागर हैं। यह डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म सरोजबाला के शोध पुस्तक पर आधारित है। ज्योतिप्रकाश द्वारा निर्देशित शॉर्ट फिल्म ''भाभी जी घर में नहीं हैं'' की भी स्क्रीनिंग की गई। फ़िल्म की कास्ट क्रू भी उपस्थित थी। फेस्टिवल डायरेक्टर चंदन मेहता ने कहा कि फेस्टिवल में लगभग बेहतरीन 25 शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की जाएगी। फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के लिए चयन प्रीव्यू कमेटी की जूरी टीम में पंकज शर्मा, परवेज खान, डॉ. सुधीर सागर, सुधीर कुमार और उदयशंकर शामिल रहे। फेस्टिवल का फिनाले शनिवार सात दिसम्बर को है। शॉर्ट फिल्म एसिड अटैक राइट टू रिमेम्बर को दर्शकों ने सराहा। 

कार्यक्रम का संचालन दिव्या विरमानी, किरन कुमार, गीत भारद्वाज ने किया। इनका सहयोग फ़िल्म एक्टर दिनेश सहगल और आर जे गगन गौतम ने किया। फ़िल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर जनरल मुकेश गंभीर ने बताया कि सेलिब्रिटी फ़िल्म निर्देशक नीला माधव पांडा (आई एम कलाम), फ़िल्म एक्टर मुश्ताक़ खान और पंकज बेरी सहित कई चर्चित फिल्म मेकर फिनाले अवार्ड प्रोग्राम में शिरकत कर रहे हैं व पीआरओ संजय चतुर्वेदी हैं।


Comments