Edited By : Shubham Shrivastava
रिपोर्ट: प्रदीप यादव
नई दिल्ली, 20 दिसम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। एक तरफ जहाँ पूरे भारत वर्ष में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग दिल्ली के सेंट्रल पार्क में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में एकत्रित हुए। जहां सभी ने एकत्रित होकर यह सन्देश देने का प्रयास किया कि नागरिकता संशोधन कानून किसी एक समुदाय के विरुद्ध नहीं है बल्कि यह सिर्फ भारत के बाहर यानि की पाकिस्तान, बंगलादेश और अफगानिस्तान के जो घुसपैठिये हैं उनको भगाने के लिए है। भारत में रहने वाले सभी धर्मों के लोगों का स्वागत है और उनको डरने की जरूरत नहीं है, क्यूंकि वह तो भारत के ही नागरिक हैं। दिल्ली के लोगों ने दैनिक पालिग्राफ के द्वारा प्रदर्शनकरियों से ये अपील की है कि वह घबरायें नहीं और कोई हिंसक कार्य न करें। ऐसा करने से वह कहीं न कहीं अपना और अपनों का ही नुक्सान कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment