‘गदर’ फेम निर्देशक अनिल शर्मा ने किया शाॅर्ट फिल्म ‘‘कबाड़ी’’ का पोस्टर रिलीज


शुभम श्रीवास्तव


-फिल्म का लेखन व निर्देशन डा. सुधीर सागर ने किया
खजुराहो, 21 दिसम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। पांचवें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का शुभारम्भ 17 दिसम्बर को किया जा चुका है। सात दिवसीय इस फिल्म फेस्टिवल में बाॅलीवुड की बड़ी फिल्म हस्तियों ने भी शिरकत की। फेस्टिवल में आयुषी फिल्म्स् की शाॅर्ट फिल्म 'कबाड़ी' कबाड़ी का पोस्टर फिल्म हुकूमत, ऐलान-ए-जंग, गदर एक प्रेमकथा, मदहोशी फेम मुम्बई के प्रसिद्ध फिल्म लेखक निर्देशक अनिल शर्मा ने रिलीज किया। शाॅर्ट फिल्म 'कबाड़ी' की निर्देशक डा. मंजू वर्मा हैं। 'कबाड़ी' का लेखन व निर्देशन डा. सुधीर सागर ने किया। बताते चलें कि डा. सागर का लेखन ज्वलंत तथा सामाजिक मुद्दों के लिए जाना जाता है। 'कबाड़ी' एक हाई सोसायटी की सोच को परिवर्तित करने की कहानी है। इस फिल्म के प्रमुख किरदारों में चिड़ियाघर, भाभी जी घर पर हैं के फेम एक्टर आरिफ शहडोली, क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया फेम दिनेश सहगल, हरियाणा के प्रसिद्ध अभिनेता मुकेश गंभीर, फिल्म यूनीवर्सिटी के एक्टर अमित मलिक हैं। इस फिल्म से अभिनेत्री दिधीदी शर्मा डेब्यू कर रही हैं। अन्य कलाकारों में दिव्या वरमानी, गीत भारद्वाज, खुशी गर्ग, मान्या मलिक, मीनू तिवारी ने अभिनय किया है। एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर विपिन टाॅक व आयुषी वर्मा हैं। डी.ओ.पी. देवम धामी हैं। सहायक कैमरामेन मनीष सिंह, बिन्दु गूजर और अभिजीत कुमार सिंह हैं। सहायक निर्देशन की बागडोर नीतू अजीत, मेहक वर्मा, मनीष कक्कड़ व बलवन्त सोनी ने संभाली। प्रोडक्शन मैनेजर अरविन्द और मीडिया हैड शुभम श्रीवास्तव हैं। 
पोस्टर रिलीज के दौरान मुम्बई से आए फिल्म सेंसर बोर्ड के सदस्य अमित, रोमानिया की ब्रांड एम्बेस्डर सहित अन्य फिल्म निर्माता निर्देशक उपस्थित थे। प्रसिद्ध आर.जे. कामिनी सिंह भी उपस्थित रहीं। शीघ्र ही अन्य एक इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा।



Comments