गाजियाबाद: अर्थला में पूर्वांचल भवन भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न


Edited By : Shubham Shrivastava


Report : Deependra Singh


गाजियाबाद, 16 दिसम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। जिस पूर्वांचल भवन का सपना पूर्वांचल वासियों ने देखा था, वह अब पूरा होने जा रहा है। अथला मैट्रो स्टेशन के पास निगम पार्षद पिंटू सिंह पूर्वांचल समाज संयोजक के द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह पहुँचे एवं भोजपुरी सुपर स्टार दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष भाजपा मनोज तिवारी ने भी शिरकत की। आचार्य विधानंदन ने सहयोगियों के द्वारा नव चंडी दुर्गा पाठ व पूजा कर पूर्वांचल भवन की आधारशिला रखी। 
इस मौके पर मुख्य अतिथियों ने एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करते हुए  कहा कि इस भवन में आने वाले समय में पूर्वांचलवासियों के रीति रिवाज एवं शादी विवाह जैसे भी कार्यक्रम होंगे। इस भवन से विहार और पूर्वांचल कि संस्कृति को मजबूती मिलेंगी। 
इस मौके पर मनोज प्रसाद निराला, राकेश तिवारी, पिंटू राय, नथुनी सिंह, राम कुमार चतुर्वेदी, सुधीर सिंह, निगम सिन्हा, पुलुक मंडल, आदि उपस्थित रहे।


Comments