शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 04 दिसम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। बुधवार को जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, वरिष्ठ अधीक्षक डा ओ.पी. सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित भ्रमण के सम्बन्ध में मेडीकल कालेज प्रागंण मे निर्मित सुपर स्पेशलिटी बिल्डिंग का निरीक्षण किया।
सुपर स्पेशलिटी बिल्डिंग का निरीक्षण करते हुये जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि अभी बहुत कार्य को पूर्ण करने के लिये रात मे भी काम किया जाये। रैम्प के कार्य को रात मे किया, साथ ही गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होने सम्पूर्ण बिल्डिंग का निरीक्षण किया तथा हो रहे कार्यो को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नही होगा। सारे कार्य मानकानुसार अतिशीध्र पूर्ण किये जाये।
जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित भ्रमण के दौरान होने वाली बैठक की तैयारी के लिये आडीटोरियम हाल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया। डायज प्लान बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी कार्यो को समय से पूरा कर लिया जाये।
इस मौके पर प्रधानाचार्य डा साधना कौशिक, डा ओम शंकर चैरसिया, डा मंयक कुमार सिंह, डा सुधीर कुमार, डा अरविन्द कनकने, डा हरीश चन्द्रा सीएमएस, लोक निर्माण विभाग अधिशाषी अभिंयता सुनील कुमार सहित कार्यदायी संस्थाओ के अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment