बुन्देलखण्ड के साथ निकटवर्ती मध्य प्रदेश की जनता के लिये सुपर स्पेशिलिटी ब्लाक एक बड़ी उपलब्धि : सीएम योगी
-स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर उपलब्धियों को हासिल करने की दिशा में और कदम उठाये जायेगे।
-सरकार द्वारा योजनाओं का लाभ व्यक्ति का चेहरा देखकर जाति, मजहब को देखकर नही दिया
-गरीब को वोट बैंक मानकर के नही देखा, यह लोकतन्त्र की अवमानना भी है और अपमान भी
-गरीब का भारत के संसाधनो और भारत की हर योजना पर अधिकार है
शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 8 दिस्म्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। जनपद झांसी में मुख्यमंत्री, उ.प्र. योगी आदित्यनाथ ने महारानी लक्ष्मीबाई मेडीकल कालेज में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना फेस-3 के योजनान्तर्गत पूर्ण पूजा अर्चना व विधिविधान से बटन दबाकर सुपर स्पेशिलिटी ब्लाक लोकार्पण किया और कहा कि बुन्देलखण्ड के निवासियों के साथ मध्य प्रदेश के निवासियों के लिये यह एक बड़ी उपलब्धि हैं। गम्भीर बीमारियों का इलाज अब सहज होगा और इलाज के लिये पैसा भी कम लगेगा। आजादी के 70 वर्षो के बाद 12 मेडीकल कालेज थे, परन्तु 5 वर्षो में प्रदेश में 23 मेडीकल कालेज बना रहे है।
उन्होंने लोकार्पण के पश्चात अधिकारियों, चिकित्सको व छात्र-छात्राओं के मध्य उद्बोधन में कहा कि बुन्देलखण्ड में मेडीकल कालेज टूरिज्म की अपार सम्भावनाये है, इस ओर अवश्य कार्य करना चाहिए। इमरजेन्सी विभाग में जो मरीज आये उसे संवेदनशील होकर देखा जाये, तो आधाी बीमारी स्वतः खत्म हो सकती है। आपका व्यवहार आपको अच्छी पहचान दिला सकता है। जूनियर डाक्टर मरीजो के साथ मारपीट फिर धरना प्रदर्शन करना जैसी घटना से मरीज का विश्वास टूटता है और मेडीकल क्षेत्र बदनाम होता है। उसे कटघरे में खड़ा नही करना है, जो भी मरीज आये उसका अच्छा इलाज हो। डाक्टर में मरीज भगवान का चेहरा देखता है, इस विश्वास को बनाये रखना सभी की जिम्मेदारी है।
उन्होंनेे कहा कि बुन्देलखण्ड विकास के लिये बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे बैकवोर्न बनने जा रहा है। अगले माह एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास होगा। जिसके माध्यम से क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर प्राप्त होगे। क्षेत्र में आर्थिक विकास के साथ स्वास्थ्य के लिये सभी को शुद्व पेयजल आपूर्ति हेतु 9 हजार करोड़ की पाइपलाइन परियोजना का कार्य भी शीध्र प्रारम्भ होने जा रहा है। उन्होने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन वास्तव में स्वस्थ भारत मिशन का हिस्सा है। उन्होने कहा कि प्रदेश में 40 वर्षो से दिमागी बुखार से हजारों बच्चों की मौत हो रही थी। इसका उपचार ही बचाव है। इसलिये क्षेत्र में शौचालय निर्माण व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया तो मौतों का आंकड़ा 90 प्रतिशत कम हो गया। जागरुकता से हम बीमारियों से बच सकते है। उन्होने उपस्थित चिकित्सकों को सुझाव दिया कि यदि आप सप्ताह में एक दिन पीएचसीध्सीएचसी में आरोग्य मेला का आयोजन करे, तो गरीबों की दुआये मिलेगी। उन्होने कहा कि प्रदेश में कार्डिल वैन के माध्यम से 78 हजार लोगों को जीवनदान मिला। ऐसी वैन हर जनपद को दी गयी और आगे भी दी जायेगी।
मुख्य अतिथि के रुप में डा हर्षवर्धन स्वास्थ्य मंत्री एवं परिवार कल्याण भारत सरकार ने अपने उद्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश की धरती का मैं ऋणी हूं। आज से 45 वर्ष पूर्व कानपुर मेडीकल कालेज से डाक्टरी की शिक्षा प्राप्त की। आज यहां आकर प्रसन्न हूं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का सपना था कि नये डाक्टर की कमी को दूर किया जाये, जो आज साकार हो रहा है। वर्ष 2016 में तत्कालिक केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने शिलान्यास किया और सुपर स्पेशिलिटी ब्लाक का 2019 में उद्घाटन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 5 वर्षो में 26 मेडीकल कालेज बनाये जाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि जो प्रदेश सबसे पहले डीपीआर बना लेगा एसे पहले स्वीकृति मिल जायेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने 14 मेडीकल कालेज की डीपीआर प्रेषित की जिसमे 13 स्वीकृत हो गये, एक जल्द स्वीकृत हो जायेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री को बधाई दी।
स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार ने बताया कि प्रदेश में 6 एम्स बनाये जाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही एमबीबीएस में 29 हजार सीट बढ़ाई गयी तथा पोस्ट ग्रेजुएशन में 17 हजार सीटो की वृद्वि की है। उन्होने कहा कि डाक्टर बनना भगवान की कृपा है। हम अच्छे डाक्टर बन जाये यह चुनौती है। उन्होने कहा कि विश्व से वर्ष 2030 तक टीबी समाप्त करने का लक्ष्य है, परन्तु मा0 प्रधानमंत्री ने वर्ष 2025 तक देश से टीबी समाप्त का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होने कहा कि हैल्थ फार आल के माडल को भारत ही दुनियां को दे सकता है। मा0 मंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब पुराना उत्तर प्रदेश नही है। अब उत्तर प्रदेश इतना नया है कि हम नाम लेते है। जल्द ही उत्तर प्रदेश देश का मान होगा। उन्होने दिल्ली में हुई घटना में मृतकों को श्रद्वासुमन अर्पित करते हुये आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की।
कार्यक्रम में प्रोफेसर साधना कौशिक प्रधानाचार्य महारानी लक्ष्मीबाई मेडीकल कालेज ने अतिथियों का स्वागत करते हुये मेडीकल का परिचय कराया। उन्होने बताया कि सुपर स्पेशिलिटी ब्लाक प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना फेस-3 के तहत 150 करोड़ की लागत से निर्मित हुआ है। इसमें प्लास्टिक सर्जरी के 36 जनरल बेड, यूरोलाजी के 20 जनरल बेड, न्यरो सर्जरी के 36 जनरल बेड, कार्डियोलाजी के 36 जनरल बेड, फ्रोलाजी के 22 जनरल बेड तथा न्यूरोलाजी के 36 जनरल बेड की व्यवस्था है। 6 विभिन्न सुपर स्पेशिलिटी विभागों में 13 नवीन चिकित्सा शिक्षकों के पदों का सृजन किया गया। इसके साथ 54 सीनियर रेजीडेण्ट के पदांे का सृजन हुआ। नर्सिंग संवर्ग में कुल 84 नर्सिंग पदो का सृजन हुआ तथा गैर शैक्षिणक संवर्ग के 18 पदो का सृजन किया गया व चतुर्थ श्रेणी के 144 पदों का सृजन किया गया है।
लोकार्पण कार्यक्रम में मंत्री वित संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा उ.प्र. सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि डाक्टरों की कमी किसी भी दशा में लोगों को प्रभावित नही करेगी, चिकित्सा एक शिक्षा के क्षेत्र में जो प्रयास चल रहे है, वह अभूतपूर्व है।
इस मौके पर मंत्री आबकारी एवं मद्य निषेध राम नरेश अग्निहोत्री, राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन मन्नू कोरी, सांसद जालौन-भोगनी-गरौठा भानु प्रताप सिंह, सांसद झांसी-ललितपुर अनुराग शर्मा, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डा रजनीश दुबे, संयुक्त सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण भारत सरकार डा. सुनील शर्मा सहित विधायक बबीना राजीव सिंह परीछा, विधायक मऊरानीपुर बिहारीलाल आर्य, गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत, विधायक सदर झांसी रवि शर्मा, महापौर झांसी रामतीर्थ सिंघल, जिलाधिकारी झांसी शिव सहाय अवस्थी, मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकराराम फुंडे के साथ जिलाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment