आलेख : क्या सच में प्रियंका रेड्डी को इन्साफ मिल चुका है?



एक ओर जहां हैदराबाद की महिला डॉक्टर के रेप केस व हत्यारों के लिए समाज के लोगों में जो गुस्सा था आज उन्हें ये जान कर कहीं ना कहीं इस बात की तसल्ली जरुर मिली होगी की उन चारों अपराधियों का एनकाउंटर हो चुका है। 
वहीं दूसरी ओर भारत में पोर्न वेबसाइट्स पर महिला डॉक्टर का नाम टॉप ट्रेंड में दिखना साफ करता है कि समाज में अभी भी बहुत से ऐसे हैवान हैं जो बलात्कार करने के लिए आमादा हैं। अगर नहीं भी, तो कम से कम वह किसी का बलात्कार अपनी आंखों से देखना चाहते हैं। वरना आप ही सोचिए, किसी के बलात्कार का वीडियो कोई क्यों सर्च करेगा? किसी का भी नाम टाॅप ट्रेंड तभी होता है, जब बहुत सारे लोग एक साथ एक ही कीवर्ड सर्च करें। यानी समाज में इस दूसरे किस्म के हैवानों की तादात काफी ज्यादा है। अखिर क्या सजा है उन दोषियों के लिये? जिसका पता ही ना मालूम हो उसे सजा, कैसे? 
पुलिस प्रशासन ने अपनी भूमिका कहीं ना कहीं बखूबी निभाई है। अब बारी है समाज की यानी आपकी और हमारी, हमें चाहिये कि अब हम अपने बेटों को हर लड़की का सम्मान करना सिखाएं। किसी पर हो रहे अत्याचार के विरोध मे खड़ा होना सिखायें। शायद तब जाकर हर पीडिता को इन्साफ मिल सके।



प्रदीप यादव
नई दिल्ली


Comments