माया ने दानिश को बनाया लोकसभा संसदीय दल का नेता



लखनऊ, 06 नवंबर 2019, (दैनिक पालिग्राफ)। मायावती ने बहुजन समाज पार्टी में कई फेरबदल किए हैं। उन्होंने बुधवार को दानिश अली को दोबारा बसपा के लोकसभा संसदीय दल का नेता बनाने की घोषणा की। बता दें कि दानिश अली को धारा 370 पर अलग राय रखने की वजह से हटाया गया था। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की ओर से लोकसभा में बसपा संसदीय दल का नेता चुने पर पार्टी प्रमुख को धन्यवाद दिया। अपने ट्वीट में दानिश ने कहा कि वह पार्टी हित में अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करते रहेंगे।
बताते चलें कि दानिश अली को बीएसपी संसदीय दल के नेता के पद से हटा दिया था। हालांकि सांसद गिरीश चंद्र जाटव लोकसभा में बीएसपी के चीफ व्हीप बने हुए हैं। अब मायावती ने फिर से दानिश अली पर भरोसा जताया और पार्टी की संसदीय दल का नेता चुन लिया। मायावती ने 23 जून को दानिश को पार्टी के संसदीय दल का नेता बनाया था। उत्तर प्रदेश की विधानसभा सीटों पर पिछले दिनों हुए उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को बड़ी बैठक बुलाई थी जिसमें बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष, सभी जोन के इंचार्जों और जिम्मेदार पदाधिकारी शामिल हुए और इस बैठक के बाद दानिश के बारे में ऐलान किया गया।


Comments