कन्नौज, 2 नवम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। शनिवार को कन्नौज के तिर्वा में थाना दिवस के दौरान थाने के बाहर लगे कूड़े के ढेर को देखकर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार का पारा चढ़ गया और सफाई न करवाने को लेकर ईओ की फटकार लगा दी। जिसके बाद तुरन्त ही डीएम की फटकार असर देखने को मिल गया और सफाईकर्मी द्वारा कूड़ा साफ किये जाने लगा।
कन्नौज के तिर्वा थाने के बाहर लगे कूड़े के ढेर को लेकर इससे पहले भी जिलाधिकारी ने चेतावनी दी थी जिसके बाद जिलाधिकारी आज फिर थाना दिवस के मौके पर कोतवाली तिर्वा पहुंचे जहां जिलाधिकारी ने उसी जगह वही कूड़े का ढेर लगा देखा जिसको देखकर जिलाधिकारी के तेवर बिगड़ गये और ईओ दीपक शर्मा की जमकर फटकर लगाई। उनका कहना है कि स्वच्छता अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है इसके बावजूद मैने पहले भी यहाॅ आकर कूड़े को हटाये जाने के निर्देश दिये थे, इसके बावजूद कूड़ा नही हटाया गया, जिसको लेकर कहा गया है।
Comments
Post a Comment