कन्नौज, 2 नवम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर पुलिस ने हरियाणा की बनी हुई भारी मात्रा में शराब एक ट्रक से बरामद की है। पुलिस टीम ने यह कार्यवाही मुखबिर की सूचना पर की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को बरामद कर शराब सहित ट्रक को हिरासत में लेकर कार्यवाही में जुट गयी है तो वहीं ट्रक चालक फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस का मानना है कि ट्रक बरामद होने के बाद चालक का भी पता चल जायेगा और पूरा मामला सामने आ जायेगा।
शनिवार को भी पुलिस को सूचना मिली कि ठठिया थाना क्षेत्र के जैनपुर तिराहा के पास एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक में शराब भरी हुई है जो कहीं तस्करी के लिए जा रही है पुलिस ने इस सूचना पर मौके पर जाकर छापामारी की तो ट्रक चालक मौका पाकर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने जब पास जाकर ट्रक की तलाशी की तो उसमें हरियाणा की बनी हुई 1120 पेटी जिसकी कीमत 50 लाख रूपये की है। पुलिस ने बरामद की है। पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन में लगी हुई है। पुलिस का मानना है कि पकड़ी गयी शराब हरियाणा से तस्करी कर कहीं बिक्री के लिए जा रही थी जिसकी सूचना पर पुलिस ने छापामारी कर शराब बरामद कर ली है।
Comments
Post a Comment