झांसी: विश्वविद्यालय में छात्राओं को आत्मरक्षा एवं अन्य सुरक्षा उपायों के लिए दिया गया प्रशिक्षण



झांसी, 4 नवम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी में छात्राओं को आत्मरक्षा के अंतर्गत जूडो कराटे प्रशिक्षण शिविर, गुड-टच बेड-टच एवं परिवार सामंजस्य कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न आयोजित सामाजिक संस्था नव-प्रभात 'कृति' के तत्वाधान में गल्र्स होस्टल में किया गया। संस्था की महिला हेल्पलाइन 'वेदना एक-दर्द(झाँसी)' की महिला सदस्याओं ने छात्राओं वर्तमान में हो रहे महिला संबधी अपराधों के बारे में सजग किया एवं अपने स्तर पर तैयार रहने के लिये प्रशिक्षण दिया।
संस्था की अध्यक्षा डा रूपम अग्रवाल ने सभी युवा छात्राओं को आधुनिकता में फैशन की चकाचैंध, कैरियर की चिंता, पढ़ाई के बोझ, परीक्षा रिजल्ट में मनमाफिक अंक प्राप्त न कर पाने, परिवार में माता पिता से वार्तालाप न करने से उतपन्न मानसिक अवसाद (डिप्रेशन) के चलते आत्महत्या जैसी कायरतापूर्ण घटनाओं को रोकने और माता पिता के सपनो और खुशियो के लिए नियमित माता पिता से वार्तालाप करते रहने व अधिक से अधिक समय परिवार जनों के समीप बैठने के लिए उत्साहवर्धित व प्रोत्साहित किया।
वरिष्ठ संयोजिका डाॅ. स्वाति निगम ने युवा छात्र-छात्राओं के एक साथ शिक्षा ग्रहण करने के समय मे घटित विभिन्न स्थितियो के मध्य शिक्षाप्रद लघु कहानियों संग खिलौना गुड़िया के माध्यम से गुड़ टच बेड टच बताते हुए अपराध व् अपराधी की मंशा को समझाया एवं दैनिक जीवनचर्या में मोबाइल फोन व् सोशल मीडिया उपयोग, सोशल मीडिया के काल्पनिक प्रेमजाल से बचने और घर से बाहर जाने के समय स्वयं की सुरक्षा के प्रति स्वयं जागरूक रहते हुए स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए संकल्प बिंदुओं व् अनेक महत्वपूर्ण प्रमुख तथ्यो पर प्रकाश डाला।
वरिष्ठ संयोजिका मृदुला अग्रवाल ने सभी शिक्षार्थियों को घर व् बाहर के अपराधियो द्वारा किये जाने वाले गुड-टच बेड-टच, छेड़-छाड़, अभद्रता, अशिष्टता सम्बन्धी अपराध व् अपराधी की मंशा को समझाया। अपनी सुरक्षा के लिये ज्वलनशील स्प्रे, मिर्ची पाउडर साथ में रखने एवं आपातकालीन सुरक्षा नंबर पुलिस विभाग-100, चाइल्ड हेल्प लाइन-1098, महिला हेल्प लाइन-181, वूमेन पावर लाइन-1090 एवम सर्व सहायता सुरक्षा नम्बर-112 की जानकारी दी। कार्यशाला में जूडो कराटे राष्ट्रीय चैम्पियन पिंकी रायकवार एवं प्रशिक्षक पूनम ने सभी छात्राओं को जूडो कराटे की जानकारी देते हुए विशेष स्थितियो में काम आने वाली आत्मरक्षा के समय के स्टेप्स के बारे में जानकारी दी। छात्राओं ने कार्यशाला को उपयोगी बताया एंव नियमित अंतराल पर ऐसे आयोजन करनी की जरूरत बतायी। कार्यक्रम मंे विश्वविद्यालय की वार्डन इंचार्ज सह आचार्या डाॅ. यशोधना शर्मा एवं सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. रेखा लगरखा उपस्थि रहीं। संचालन डाॅ. गीता सहरिया ने किया। आभार संस्था के अनुशासन प्रभारी सौरभ अवस्थी ने व्यक्त किया।


Comments