झांसी, 5 नवम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। विद्युत विभाग द्वारा किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ट्यूबवेल संयोजन हेतु पहले आओ पहले पाओ की शर्त पर कार्रवाई की जाए। खेतों में आग लगाने वाले कृषकों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाए। खुली बैठक करते हुए खेतों में आग लगाने से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया जाए। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के प्रकरणों को संवेदनशील होकर निस्तारित करें। शिकायती पत्र को डिफॉल्ट ना होने दें। यह निर्देश प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने संपूर्ण समाधान दिवस तहसील मोठ की अध्यक्षता करते हुए तहसील सभागार में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिए । उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायतों को अधिकारी आज ही प्राप्त करते हुए निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें।
संपूर्ण समाधान दिवस तहसील मोठ मे प्रभारी जिलाधिकारी ने बिजली विभाग को आड़े हाथों लेते हुए निर्देश दिए कि किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लगातार शिकायतें मिल रही है कि निजी ट्यूबवेल के लिए विद्युत संयोजन कराए गए हैं जिनमें किसानों से पैसा जमा करा लिया गया लेकिन अब तक विद्युत स्टोर से सामान नहीं दिया जा रहा। जबकि रबी फसल लगाना है किसान परेशान है। विभाग द्वारा जिनके नंबर बाद मे है उन्हें सामान दिया जा रहा है, जो पूर्णता गलत है। इसी क्रम में अनेकों किसानों ने एकशिकायती पत्र देते हुए कहा कि एक संयोजन है परंतु दो-दो बिल आ रहे हैं, कैसे पैसा जमा किया जाएगा। अतः सही बिल वितरित किए जाएं । किसान नेता कमलेश लंबरदार ने किसानों के साथ प्रार्थना पत्र दिया और कहा कि यदि किसानों को सामान नहीं दिया जाएगा तो आंदोलन होगा। संपूर्ण समाधान दिवस में प्रभारी जिलाधिकारी ने अवैध कब्जों के संबंध में निर्देश दिए कि सार्वजनिक भूमि, पट्टे, चकरोडो पर कब्जे की शिकायतों को प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि निस्तारण के बाद यदि पुनः कब्जा किया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जाए।
उन्होंने श्रीमती मना देवी पत्नी देवकीनंदन निवासी टूटा गढ़ा कस्बा समथर ने पत्र दिया पत्नी ने अपनी आराजी नंबर 1026 रकवा 0-433 हेक्टेयर स्थित मौजा समथर की हदबंदी कराई। इसके बावजूद विपक्षी श्रीमती त्रिवेणी देवी पत्नी मकसूद पाल निवासी समथर ने 15ग40 वर्ग फीट जगह दबाकर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया । अतः निवेदन है कि अविलंब निर्माण कार्य रुकवाया जाएं। प्रभारी जिलाधिकारी ने एस एच ओ को निर्देश दिए कि मौके पर जाकर समस्या की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करे।
प्रभारी जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में निर्देश दिए कि गो आश्रय स्थल पर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ले। गोवंश के लिए भोजन व पानी की व्यवस्था अवश्य रहे, यदि गोवंश उनका भूख प्यास से हताहत होता है तो कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने गो आश्रय स्थल की सफाई समुचित सफाई आदि के भी निर्देश दिए। उन्होंने किसानों को खेत में आग ना लगाने के लिए जागरूक करने को कहा तथा चैपाल में किसानों को खेत में आग लगाए जाने से होने वाले नुकसान की भी जानकारी दिए जाने पर जोर दिया। आग लगाने से मृदा के पोषक तत्वों में कमी आती है तथा मित्र कीट मर जाते हैं, जिससे उत्पादकता प्रभावित होती है। संपूर्ण समाधान दिवस में लगभग 138 शिकायती पत्र विभिन्न विभागों की प्राप्त हुए सभी उपस्थित अधिकारियों को मंगलवार को ही पत्र प्राप्त करते हुए निस्तारण की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। माननीय मुख्यमंत्री जी हेल्पलाइन संदर्भों का निस्तारण समय से किया जाए जनपद की स्थिति अच्छी नहीं है, इसमें सुधार लाया जाना है। अतः संदर्भों को डिफाल्टर ना होने दें तत्काल प्रभावी ढंग से निस्तारण करना सुनिश्चित करें ।
इस मौके पर एसएसपी डॉ ओपी सिंह, सीएमओ डॉ सुशील प्रकाश, डी एफ ओ वी के मिश्रा, एसडीएम मंजूर अहमद मंसूरी, सीओ संग्राम सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment