झांसी, 7 नवम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। गुरुवार को मंडलायुक्त सुभाष चंद शर्मा व डीआईजी एसएस बघेल ने उच्चतम न्यायालय द्वारा राम जन्मभूमि व बाबरी मस्जिद के फैसले को देखते हुए नगर के विभिन्न मुस्लिम क्षेत्र में पैदल भ्रमण किया।
मंडलायुक्त सुभाष चंद शर्मा ने लोगों से बात करते हुए कहा कि जो भी फैसला आए उसे सम्मान से सम्मान के साथ स्वीकार करें और अन्य लोगों को भी यही जानकारी दें ।उन्होंने कहा कि अफवाहों से बचा जाए किसी गलत जानकारी से माहौल ना बिगड़ने दे उन्होंने मेरे को चैराहे पर फल विक्रेता राजेंद्र कुमार व हरी से बात की और आने वाली फैसले की जानकारी दी।
डीआईजी एस एस बघेल ने कहा कि सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट ना करें और ना ही किसी गलत मैसेज को आगे भेजें जिससे माहौल खराब हो । उन्होंने कहा कि चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी जो किसी भी घटना से निपट सकती है यदि कहीं कोई गड़बड़ी हो उसकी सूचना कंट्रोल रूम में अवश्य दी जाए।
इस मौके पर एसएसपी डॉ ओपी सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment