झांसी, 17 नवम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। रविवार प्रातः जनपद झांसी के गरौठा थाना क्षेत्र के ग्राम सुजानपुरा घाट पर दशान नदी के पास उप जिलाधिकारी एवं सीओ गरौठा के द्वारा छापामारी कार्रवाई की गई। सीओ गरौठा की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया। छापेमारी में बालू का अवैध खनन कर रहे चार ट्रैक्टरों को बरामद किया गया है। मौके से बरामद किए गए ट्रैक्टर के मालिकों और ड्राइवरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। छापेमारी को लेकर एसडीएम और सीओ ने कहा है कि अवैध खनन माफियाओं को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
Comments
Post a Comment