झांसी, 17 नवम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने पीएचडी पाठ्यक्रम के 40 विषयों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र-छात्राएं 20 नवंबर तक फॉर्म भर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रति अभिलेखों की छायाप्रति के साथ सहायक कुलसचिव शोध, बीयू के पते पर भेजनी होगी।
बताते चलें कि बीयू ने पीएचडी पाठ्यक्रम के लिए 10 अक्तूबर से आवेदन शुरू किए थे। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 नवंबर थी, जिसे बढ़ाकर अब 20 नवंबर कर दिया गया है। पीएचडी के लिए चयन प्रक्रिया दो तरीके से होगी। यूजीसी नेट, जेआरएफ या इसके समकक्ष परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा देने की जरूरत नहीं है। इन्हें दस नंबर बोनस दिए जाएंगे। इसके अलावा इंस्पायर फेलोशिप प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों को पांच अंक, जीपैड में 95 परसेंटाइल लाने वालों को पांच अंक का बोनस दिया जाएगा। हालांकि, ऐसे अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा देनी पड़ेगी। वहीं, जिन अभ्यर्थियों ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से चयनित प्रोजेक्ट पर दो साल तक काम कर लिया हो, उन्हें भी पांच अंक अतिरिक्त मिलेंगे। ये भी प्रवेश परीक्षा देंगे। वहीं, प्रवेश परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को कम से कम 50 फीसदी अंक जरूर लाने पड़ेंगे। मेरिट तैयार करने के लिए अभ्यर्थी के स्नातक प्रतिशत का एक चैथाई, परास्नातक प्रतिशत का आधार जोड़ा जाएगा। तीस अंकों का साक्षात्कार होगा। इसमें कम से कम अभ्यर्थी को 12 और अधिकतम 27 अंक दिए जाएंगे। इसके बाद मेरिट तैयार होगी। जिनका चयन होगा, वह पीएचडी कोर्स वर्क में शामिल होंगे। प्रवेश पत्र 25 नवंबर को जारी होंगे और परीक्षा 30 को होगी। 10 दिसंबर को परीक्षा का परिणाम निकलेगा।
Comments
Post a Comment