झांसी: अयोध्या विवाद के संभावित निर्णय पर शांति बनाये रखने की ली शपथ



झांसी, 7 नवम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के भास्कर जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने श्री रामजन्म भूमि/बाबरी मस्ज्दि पर माननीय उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन वाद में आने वाले संभावित निर्णय के परिप्रक्ष्य में शांति एवं सौहार्द बनाये रखने की शपथ ली।
पूर्व विभागाध्यक्ष डा.सी.पी. पैन्यूली ने छात्रों को माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय का सम्मान करने के लिये कहा। साथ ही उन्होंने अयोध्या विवाद पर तीक्ष्ण प्रतिक्रिया देने से बचने और इस संबध में किसी भी अफवाह का न फैलाने एवं अफवाह की जानकारी होने पर जिम्मेदार व्यक्तियों को इसकी सूचना देने का आग्रह किया। 
संस्थान के समन्वयक डा.कौशल त्रिपाठी ने कहा की मोबाइल या सोशल मीडिया पर फैलने वाली कोई भी सूचना जिससे किसी कि भी भावना आहत हो एवं ऐसे संदेश जिससे आपसी सौहार्द प्रभावित होने की सम्भावना हो, को फेसबुक, व्हाटस्अप, ट्वीटर, इंस्टाग्राम या मैसंजर आदि पर शेयर न करने के लिये हिदायत दी।
विभाग के शिक्षक उमेश शुक्ला ने इस संदर्भ में बताया कि राष्ट्रीय एकता, अखण्डता व आपसी सौहार्द को प्रभावित करने वाले संदेश सोशल मीडिया पर फैलाना या प्रसारित करना भारतीय दंड संहिता धारा 153अ/153ब व सूचना व प्रौद्यौगिकी की धारा 66डी(अ) का दण्डनीय अपराध है। जिसमें तत्काल गिरफ्तारी का प्रावधान है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने से बचे।
इसके प्ष्चात छात्रों ने शांति एवं कानुन व्यवस्था बनाये रखने, किसी भी संदग्धि गतिविधि में शामिल न होने, आपसी सौहर्द बनाये रखने, सोशल मीडिया के प्रयोग में सावधानी बरतने एवं जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन करने की शपथ ली।
इस अवसर पर संस्थान के डा.उमेश कुमार, राघवेन्द्र दीक्षित, जय सिंह, अभिषेक कुमार, सतीश साहनी, नरेन्द्र शर्मा एवं वीरेन्द्र अहिरवार के साथ स्नातक एंव परास्नातक के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहीं। 


Comments