झांसी, 3 नवम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। जनपद झांसी में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झांसी महानगर ने पत्रकारवार्ता का आयोजन वेतवा भवन, सिंचाई विभाग अतिथि गृह में किया। पत्रकार वार्ता के दौरान प्रांत छात्र प्रमुख श्रीमती अंजू गुप्ता ने बताया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मिशन साहसी अभियान के अंतर्गत छात्राओं को शारीरिक विचार एवं मानसिक रूप से मजबूत कर आत्मविश्वास पैदा करने के उद्देश्य के तहत महानगर के विद्यालयों मे 7 नवंबर 2019 से 16 नवंबर 2019 तक निःशुल्क आत्मरक्षा मार्शल आर्ट प्रशिक्षण का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है। जिसमें विद्यालय परिसरों में योग्य प्रशिक्षकों द्वारा लगभग दस हजार छात्राओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि झांसी महानगर के कुल 67 इंटर कॉलेज व महाविद्यालय की छात्राएं इस प्रशिक्षण में भाग लेगी।
इस दौरान प्रांत छात्रा प्रमुख श्रीमती अंजू गुप्ता, महानगर छात्रा प्रमुख साक्षी वर्मा, जिला छात्रा प्रमुख खुशबू कुशवाहा, मीडिया प्रभारी श्रद्धा तिवारी, प्रांत सह प्रमुख राष्ट्रीय छात्र शक्ति पत्रिका दीपक पटेरिया, महानगर संयोजक वेद श्रीवास्तव, विभाग सह संयोजक मनेंद्र गौर, कार्यालय मंत्री सुधीर यादव सहित परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment