अफवाह फैलाने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाए: मुख्यमंत्री


शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 8 नवम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। अफवाह फैलाने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाए। लापरवाही किसी भी स्तर पर क्षम्य नहीं होगी। कानून व्यवस्था किसी भी सूरत में बिगड़ने न पाए। पोर्टल पर यदि भ्रामक समाचार प्रसारित होते हैं तो सख्त कार्यवाही की जाए। फुटपाथ, सड़क किनारे, प्लेटफार्म और खुले स्थान पर कोई सोता  न मिले, रैन बसेरा का इंतजाम सुनिश्चित हो। रैन बसेरा में पार्किंग व सुरक्षा के भी इंतजाम कर लिए जाएं। खुराफातियों को चिह्नित करते हुए उन्हें पाबंद किया जाए। सभी धर्मों के धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर ले। लगातार संवाद स्थापित करते रहे। धर्मगुरुओं से शांति अपील जारी करने को कहें । धर्म स्थलों की सुरक्षा को भी सुनिश्चित किया जाए। यह निर्देश माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपने आवास से वीसी के माध्यम से माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद केस के निर्णय को लेकर प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखने की तैयारियों पर चर्चा करते हुए दिए। उन्होंने कहा कि जो भी निर्णय आए उसे सभी आदर के साथ स्वीकार करें। फैसला आने पर कोई भी जुलूस, रैली, आतिशबाजी ना हो, यह सुनिश्चित कर ले।
मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त उच्च अधिकारियों सहित मंडलायुक्त, डीआईजी, डीएम, एसएसपी को निर्देश दिए कि प्रदेश का माहौल बिगड़ने न दिया जाए। सोशल मीडिया परअफवाहो को फैलने से रोका जाए, यदि कोई आपत्तिजनक प्रसारित होता है तो तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए। जिलों में संचालित मीडिया सेल 24'7 कार्य करेगा। पोर्टल पर भ्रमित करने वाली पोस्ट पर भी सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि मीडिया से लगातार संवाद स्थापित किया जाए और उन्हें सुझाव दिया जाए कि ऐसी समाचार प्रचारित-प्रसारित ना हो, जिससे शांति माहौल बिगड़ जाए। उन्होंने कहा कि कुछ जनपदों में गलत मैसेज चल रहे हैं उन्हें सख्ती से रोका जाए और जनमानस को सही जानकारी दी जाए।
बीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री जी ने कहा कि छोटी-छोटी घटनाओं पर ध्यान दें, तो घटनाओं को रोका जा सकेगा। उन्होंने कहा कि संवाद में बहुत बड़ी ताकत होती है, ऐसा करने से शरारती तत्वों को गड़बड़ी करने से रोका जा सकता है। उन्होंने कहा डायल 100 और 112 का रोड मैप बना ले। सजग होकर सतर्कता बरतें, यदि ऐसा होता है तो घटनाएं नहीं होंगी। फुट पेट्रोलिंग में तेजी लाएं। बाजार के साथ ही गलियों में भी भ्रमण करें ताकि सुरक्षा का माहौल बने । उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था को बिगाड़ने वालो पर प्रभावी कार्रवाई की जाए । मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोर्ट का फैसला आने के बाद भी 15 दिसंबर तक यह प्रकिया जारी रहेगी। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से डीआईजी एसएस बघेल ने बताया कि मंडल के सभी जिलों में शांति कमेटी की बैठक हो गई है। धर्म गुरुओं के साथ लगातार थानेवार बैठक भी की जा चुकी है, आगे भी बैठक जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि मंडल के जिलो को सुपर जोन, जोनल व सेक्टर भी बांट दिया गया है तथा सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट सेक्टर  मजिस्ट्रेट  की तैनाती कर दी गई है। मंडल के जिलों से सटी मध्य प्रदेश की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है। सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया तथा कंट्रोल रूम भी संचालित किया जा रहा है।
 इस मौके पर मंडलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा,  जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, एसएसपी ओ पी सिंह, एसपी सर्वेश कुमार दीक्षित, एसडीएम राम अक्षयवर, एसपी नगर श्रीप्रकाश द्विवेदी, एसपी देहात राहुल मिठास सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Comments