नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (दैनिक पालिग्राफ)। शुक्रवार को 4 दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे वर्ल्ड बैंक प्रेसिडेंट वह पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलेंगे। वर्ल्ड बैंक के ग्रुप प्रेसिडेंट डेविड मालपास शुक्रवार को चार दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं। 25 से 28 अक्टूबर की अपनी इस भारत यात्रा में मालपास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से नई दिल्ली में मुलाकात करेंगे। इस साल अप्रैल में अध्यक्ष बनने के बाद यह उनका पहला भारत दौरा है। मालपास ने 9 अप्रैल, 2019 को विश्व बैंक प्रेसिडेंट का कार्यभार ग्रहण किया था।
आईएएस अधिकारियों को करेंगे संबोधित
इसके अलावा वह सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारियों, निजी क्षेत्र के प्रमुख लोगों और सिविल सोसाइटी के लोगों से मिलेंगे। वह भारत सरकार के आमंत्रण पर गुजरात भी जाएंगे, जहां वह भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को संबोधित करेंगे। यह तीन दिन का कार्यक्रम है जिसमें आईएएस अधिकारियों की कार्यकुशलता को मजबूत करने के लिए उनका संबोधन होगा। भारत में प्रशासन को किस तरह से मजबूत किया जाए इसके बारे में उनका नए ब्यूरोक्रेटस से संवाद होगा। इसके अलावा मालपास नीति आयोग के एक लेक्चर सीरीज में मुख्य संबोधन करेंगे जिसका विषय भारत के विकास में वित्तीय सेक्टर की भूमिका के बारे में है।
Comments
Post a Comment