प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण 17 अक्टूबर, 2019 के मुख्य करेंट अफेयर्स समाचार 


राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स   
-कश्मीर से जम्मू को जोड़ने वाली चेनानी-नाश्री सुरंग का नाम भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखा जायेगा।
-5 वर्ष से कम आयु के बच्चों की 69ः मौतों का कारण कुपोषण है : यूनिसेफ
-भारतीय सेना ने धनुष होवित्जर के लिए अमेरिकी प्रिसिशन-गाइडेड एक्सकैलिबर आर्टिलरी एम्म्युनिशन को शामिल किया।
-इंडो-फ्रेंच नॉलेज समिट के दूसरे संस्करण का आयोजन फ्रांस में यूनिवर्सिटी ऑफ ल्योन में 17-18 अक्टूबर के दौरान किया जायेगा।
-केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने फूड मित्र योजना लांच की, इसका उद्देश्य भोजन विक्रेताओं तथा लोगों को साफ-सफाई का ख्याल रखने के लिए प्रेरित करना है।
अर्थव्यवस्था व व्यापार से सम्बंधित करेंट अफेयर्स
-BSE Sensex: 38,598.99 (+93), NSE Nifty: 11,471.55 levels (+43)
-बजाज ऑटो ने लांच किया चेतक ई-स्कूटर
-भारत में डिजिटल पेमेंट्स को बढ़ावा देने के लिए मास्टरकार्ड ने एम.एस. धोनी के साथ मिलकर 'टीम कैशलेस इंडिया' अभियान लांच किया।
अतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
-16 अक्टूबर को मनाया गया विश्व खाद्य दिवस।
-ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2019 में भारत 102वें स्थान पर पहुंचा।
-जेएसडब्ल्यू स्टील के सीएमडी सज्जन जिंदल को विश्व स्टील संघ का वाईस-चेयरमैन चुना गया।
खेल-कूद करेंट अफेयर्स
-बार्सिलोना के लिओनेल मेसी ने यूरोपीय लीग्स में सर्वाधिक 36 गोल करने के लिए गोल्डन शू का अवार्ड जीता।


Comments