अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
........................................................
1. शिन्यु मैत्री: भारत और जापान के बीच युद्ध अभ्यास का आयोजन किया जायेगा
दैनिक पालिग्राफ, 16 अक्टूबर 2019। भारत और जापान की वायुसेना के बीच हवाई युद्ध अभ्यास “शिन्यु मैत्री”का आयोजन 17 से 23 अक्टूबर, 2019 के दौरान किया जायेगा।
शिन्यु मैत्री
भारतीय वायुसेना और जापानी वायुसेना के बीच आयोजित किये जाने वाले इस अभ्यास का केंद्र बिंदु मानवीय सहायता तथा आपदा राहत कार्य के लिए अभ्यास करना है। इस अभ्यास में दोनों देशों की वायुसेनाओं हेअविंग लोडिंग/ऑफ लोडिंग का अभ्यास भी करेंगी। इस अभ्यास में जापानी वायुसेना का सी2 एयरक्राफ्ट, एयर क्रू तथा पर्यवेक्षक हिस्सा ले रहे हैं । भारतीय वायुसेना इस अभ्यास में सी17 तथा An-32 एयरक्राफ्ट, एयर क्रू तथा पर्यवेक्षकों के साथ हिस्सा ले रही है ।
2. 2019 बुकर प्राइज: मार्गरेट एटवुड और बर्नाडिन एवारिस्तो को संयुक्त रूप से पुरस्कार दिया गया
दैनिक पालिग्राफ, 16 अक्टूबर 2019। मार्गरेट एटवुड और बर्नाडिन एवारिस्तो को संयुक्त रूप से 2019 बुकर पुरस्कार दिया गया। आमतौर पर यह पुरस्कार संयुक्त रूप से नही दिया जाता। परन्तु इस बार इन नियमों को दरकिनार किया गया है।
बुकर प्राइज 2019
79 वर्षीय कनाडा की लेखिका मार्गरेट एटवुड को 'द टेस्टामेंट' के लिए तथा बर्नाडिन एवारिस्तो को 'गर्ल, वीमेन, अदर 'के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया। एवारिस्तो इस पुरस्कार को जीतने वाली प्रथम अश्वेत(ब्लैक) महिला है।
बुकर पुरस्कार
बुकर पुरस्कार को पहले बुकर-मैककोन्नेल पुरस्कार तथा मैन बुकर पुरस्कार कहा जाता था। वर्ष 1969 में मैन बुकर प्राइज देने की शुरुआत हुई थी। कॉमनवैल्थ या आयरलैंड के नागरिक द्वारा लिखे गए मौलिक अंग्रेजी उपन्यास के लिए हर वर्ष यह पुरस्कार दिया जाता है। इस पुरस्कार के विजेता को 50,000 पौंड की राशि इनामस्वरूप दी जाती है।
अब तक इस पुरस्कार को चार भारतीय लेखक अरविंद अडिगा, किरण देसाई, अरुंधति रॉय और सलमान रुश्दी जीत चुके हैं।
3. कैस सईद को ट्यूनीशिया का नया राष्ट्रपति चुना गया
दैनिक पालिग्राफ, 16 अक्टूबर 2019। कैस सईद को ट्यूनीशिया का नया राष्ट्रपति चुना गया। उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए चुनावों में एकतरफा जीत हासिल की। कैस सईद ने राष्ट्रपति के चुनावों में 72.7ः वोट हासिल किया, उन्होंने चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी नाबिल करोई को पराजित किया।
मुख्य बिंदु
61 वर्षीय सईद चुनावों में स्वतन्त्र उम्मीदवार थे और उनकी कोई राजनितिक पृष्ठभूमि नही है। यह 2010-11 के विद्रोह के बाद दूसरे स्वतंत्र राष्ट्रपति चुनाव थे। 2010-11 के विद्रोह में लम्बे समय तक शासन करने वाले जीने इल अबिदीन बेन अली की सता को उखाड़ फेंका था।इन चुनावों का आयोजन जुलाई 2019 में राष्ट्रपति बेजी कैद एस्सेब्सी के निधन के बाद किया गया।
4. 16 अक्टूबर: विश्व खाद्य दिवस
दैनिक पालिग्राफ, 16 अक्टूबर 2019। 16 अक्टूबर को विश्व खाद्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसे संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य व कृषि संगठन (थ्।व्) की स्थापना की याद में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने के पीछे मुख्य कारण खाद्य सुरक्षा तथा विश्वभर में कुपोषण से पीड़ित लोगों की स्थिति के बारे में जागरूकता फैलाना है।
पृष्ठभूमि
विश्व खाद्य दिवस की स्थापना नवम्बर, 1979 में थ्।व् के सदस्य देशों के 20वें आम सम्मेलन में की गयी थी। इस दिवस को मनाने में हंगरी के खाद्य व कृषि मंत्री डॉ. पॉल रोमनी की भूमिका काफी महत्वपूर्ण थी। इस दिवस को विश्वभर के 150 से अधिक देशों में मनाया जाता है। इसके द्वारा खाद्य सुरक्षा, भूख व निर्धनता इत्यादि विषयों तथा उनके कारणों के बारे में जागरूकता फैलाई जाती है। इस वर्ष विश्व खाद्य दिवस की थीम “हमारे कार्य हमारा भविष्य हैं” ।
खाद्य व कृषि संगठन (एफएओ)
यह एक संयुक्त राष्ट्र की संस्था है, यह संयुक्त राष्ट्र आर्थिक व सामजिक परिषद् के अधीन कार्य करती है। इसकी स्थापना 16 अक्टूबर, 1945 को की गयी थी। इसका मुख्यालय इटली के रोम में स्थित है। वर्तमान में इसके कुल 194 सदस्य हैं।
............................................................................................................................................
राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
..........................................................................................
1. नई दिल्ली में फास्टैग पर सम्मेलन का आयोजन किया गया
दैनिक पालिग्राफ, 16 अक्टूबर 2019। नई दिल्ली में 'वन नेशन व टैग - फास्टैग' सम्मेलन का आयोजन किया गया, इसका उद्घाटन केन्द्रीय सड़क परिवहन तथा उच्चमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया। इसका उद्देश्य देश भर में यूनिफाइड इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को शुरू करना है।
फास्टैग इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रहण प्रणाली है, इसका संचालन राष्ट्रीय उच्चमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा किया जा रहा है। फास्टैग के द्वारा टोल प्लाजा में रुके बिना ही व्यक्ति के खाते से टोल चार्ज अपने आप कट जायेगा, अब टोल कर अदा करने के लिए गाडी रोकने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
फास्टैग एक प्रीपेड अकाउंट से जुड़े हुए होते हैं, इसके द्वारा टोल प्लाजा से गुजरते हुए व्यक्ति के खाते से टोल अपने आप ही कट जायेगा। फास्टैग के लिए रेडियो-फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है।
फास्टैग की विशेषताएं
-फास्टैग को ग्राहक अपनी पसंद के बैंक खाते से लिंक कर सकते हैं।
-इससे ग्राहकों को काफी सुविधा होगी।
-फास्टैग एप्प की सहायता से किसी भी फास्टैग को रिचार्ज किया जा सकता है।
-बाद में फास्टैग का उपयोग पेट्रोल पंप पर इंधन को खरीदने के लिए भी किया जा सकता है।
2. रेडियो-फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी (आरएफआईडी)
दैनिक पालिग्राफ, 16 अक्टूबर 2019। रेडियो-फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड का उपयोग करता है, यह उन टैग्स को डिटेक्ट करता है जिनमे इलेक्ट्रानिकली सूचना स्टोर की जाती है।
एक द्वि-मार्गीय रेडियो ट्रांसमीटर-रिसीवर टैग के लिए सिग्नल भेजता है तथा उसकी प्रतिक्रिया का अध्ययन करता है। त्थ्प्क् रीडर टैग के लिए एक एनकोडेड रेडियो सिग्नल भेजता है। टैग इस सिग्नल को रिसीव करता है तथा अपनी पहचान के साथ कुछ और सूचना को वापस भेजता है।
3. वर्ष के अंत तक 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी सम्भव: रवि शंकर प्रसाद
दैनिक पालिग्राफ, 16 अक्टूबर 2019। केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने हाल ही में घोषणा की है कि इस वर्ष के अंत तक 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी की जा सकती है। भारत सरकार ने 8,293 मेगा हर्ट्ज वेव लेंथ्स की नीलामी की योजना बनाई है। इस नीलामी का बेस प्राइस 5.86 लाख करोड़ रुपये है। पिछली स्पेक्ट्रम बिक्री में 2016 में 4जी स्पेट्रम की नीलामी की गयी थी।
स्पेक्ट्रम नीलामी
स्पेक्ट्रम नीलामी वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा सरकार विशिष्ट बैंड पर इलेक्ट्रोमैग्नेटिक सिग्नल्स के ट्रांसमिशन के अधिकार बेचती है। 5जी स्पेक्ट्रम के द्वारा 4जी के मुकाबले तेज और बेहतर ब्रोड्बैंड सेवाएं मिलेंगी।
5जी में मिलीमीटर तरंगों का उपयोग
5जी में मिलीमीटर तरंगों के उपयोग की योजना बनाई जा रही है। मिलीमीटर तरंगें सूक्ष्म तरंगों की छोटी तरंगें है। इन तरंगों में सैल का आकर छोटा होता है। दुसरे नेटवर्क के मुकाबले इसके एंटेना भी अपेक्षाकृत छोटे होतें हैं।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
16 अक्टूबर 2019 के मुख्य करेंट अफेयर्स समाचार
राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
-भारतीय तथा जापानी वायुसेना 17 से 23 अक्टूबर के बीच 'शिन्यु मैत्री'अभ्यास का आयोजन करेंगी।
-भारतीय रेलवे ने छोटे शहरों को निकट के बड़े शहरों से जोड़ने के लिए 9 सेवा सर्विस ट्रेन शुरू की।
अर्थव्यवस्था व व्यापार से सम्बंधित करेंट अफेयर्स
-BSE Sensex: 38,506.09 (+291.62), NSE Nifty:11,428.30 (+87.15)
-अप्रैल-सितम्बर के बीच भारत का निर्यात 2.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 159.57 अरब डॉलर पर पहुंचा।
-अप्रैल-सितम्बर की अवधि के दौरान भारत का आयत 6.6 प्रतिशत की कमी के साथ 243.28 अरब डॉलर पर पहुंचा।
-आईएमएफ के वर्ल्ड इकनोमिक आउटलुक के अनुसार 2019-20 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6.1 प्रतिशत रहेगी, वर्ष 2020-21 में जीडीपी वृद्धि दर 7 प्रतिशत रहने के अनुमान जताया गया है।
अतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
-भारत काबुल में अफगान बलों को Mi-24वी हेलिकॉप्टर का जोड़ा सौंपेगा।
-15 सितम्बर को मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस।
-15 अक्टूबर को मनाया गया 'ग्लोबल हैण्डवाशिंग डे'।
-मार्गरेट एटवुड और बर्नाडिन एवारिस्तो को संयुक्त रूप से 2019 बुकर पुरस्कार दिया गया।
खेल-कूद करेंट अफेयर्स
-आईसीसी ने सुपर ओवर में बाउंड्री काउंट के नियम को निरस्त किया।
-फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ।
Comments
Post a Comment