झांसी, 18 अक्टूबर (दैनिक पालिग्राफ)। शुक्रवार को नवागन्तुक अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व राम अक्षयवर जी ने जनपद झांसी का कार्यभार ग्रहण किया। आज जनपद फर्रुखाबाद से नगर मजिस्टेट के पद पर तैनात थे। आप वर्ष 2012 बैच के पीसीएस अधिकारी है। जनपद बरेली और रायबरेली में उप जिलाधिकारी पद पर भी कार्य किया है।
अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व राम अक्षयवर ने तैनाती के पश्चात बताया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का सफल क्रियान्यवन के अतिरिक्त योजनाओं का लाभ पात्र तक कैसे पहुंचे, इस पर अधिक फोकस रहेगा। उन्होने कहा कि जनपद में हाल ही में अतिवर्षा अथवा जल भराव से जो फसल क्षतिग्रस्त हुई है उसकी क्रापकिंटंग गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित हो ताकि फसल नुकसान का मुआवजा किसानों को जल्द से जल्द दिलाया जा सके, यह मेरी पहली प्राथमिकता है।
इस अवसर पर राकेश कुमार खरे, महेन्द्र प्रजापति सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment