नई दिल्ली: भाजपा पदाधिकारियों ने निकाली गांधी संकल्प यात्रा



नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (दैनिक पालिग्राफ)। रविवार को एसएस वाटिका उत्तम नगर में बीजेपी प्रदेश मंत्री हिमांशु यादव के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु की गई मुहिम 'स्वच्छ भारत अभियान' को आगे बढ़ाते हुये महात्मा गाँधी जी की 150वीं वर्षगांठ  पर 'गाँधी संकल्प यात्रा' निकाली गई।
इस दौरान उत्तम नगर के सभी समाज सेवक व युवकों ने मिलकर रास्ते में पड़ने वाली प्लास्टिक पॉलिथीन को एकत्र किया और साथ ही मार्ग मे पड़ने वाले सभी घरों से पांच पांच प्लास्टिक की बोतलों के बदले एक एक जूट का बैग वितरित किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि सिद्दर्थन (दिल्ली प्रदेश संघटन मंत्री), पचिम दिल्ली सांसद प्रवेश वर्मा , दिल्ली प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष सुनील यादव, दिल्ली प्रदेश युवा मोर्चा उपाध्यक्ष राम खिलाड़ी यादव, युवा मोर्चा नजफगढ़ जिला अध्यक्ष शशी यादव तथा समाज सेवक प्रदीप यादव, प्रिंस दहिया, अनमोल दावर, अलोक, मोनू, एवं समस्त नजफगड युवक आदि उपस्थित रहे।


Comments