कन्नौज, 17 अक्टूबर (दैनिक पालिग्राफ)। यूपी के कन्नौज जिले में एक बार फिर जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते स्वास्थ्य सेवाएं चारपाई पर नजर आइं।, मामला छिबरामऊ के सौ सैय्या अस्पताल का है। यहाँ बिजली के हाईटेंशन लाइन से झुलसे मजदूर को ले जाने के लिए न तो एम्बुलेंस मिली और न ही अस्पताल में स्टेचर मिला, लोग घायल मजदूर को चारपाई पर ले कर पहंुचे। विडंबना देखिये अस्पताल में गम्भीर घायल का इलाज करने के लिए डॉक्टर भी देर से पहुंचे लोग खुद घायल का इलाज करते नजर आए। इसी अस्पताल में एक और तस्वीर नजर आयी एक गम्भीर महिला को अस्पताल से रिफर करने के बाद दूसरे अस्पताल ले जाने के लिए भी स्ट्रेचर व वार्ड बॉय नहीं मिला महिला के परिजन उसको गोद मे लेकर अस्पताल के बाहर ले कर निकले। अस्पताल के काउंटर पर स्टाफ नर्स मोबाइल पर खेलती रही।
छिबरामऊ कोतवाली के सिकंदर पुर इलाके में 18 साल के मजदूर शिवम पर माल ढोते समय 11 हजार लाइन का बिजली का तार उसके ऊपर गिर गया जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया, पास मौजूद लोगों ने किसी तरह से शिवम को बिजली के तार से दूर कर उसको अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस का इंतजार करने लगे। शिवम की हालत खराब देख लोग शिवम को चारपाई पर लेकर अस्पताल पहंुचे, पहले बिजली विभाग की लापवाही के चलते शिवम मौत के मुहाने पहुँच गया वही दूसरी तरह जब लोग शिवम को छिबरामऊ के सौ सैय्या अस्पताल लेकर पहुचे तो अस्पताल में काउंटर पर स्टाफ नर्स मोबाइल में खेलती रही लोग शिवम की जान बचाने के लिए उसका इलाज खुद करते रहे। इसी दौरान एक और व्यक्ति अपनी पत्नी को गोद मंे ले जाता नजर आया उसने भी अस्पताल में इलाज न मिलने पर नाराजगी जताई।
Comments
Post a Comment