कांगेस ने यूपी में 47 जिला और 7 शहर प्रमुख नियुक्त किए गए


पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जारी की लिस्ट
लखनऊ, 15 अक्टूबर (दैनिक पालिग्राफ)। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में अपने नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद अब जिला स्तर पर भी बड़े बदलाव किए हैं। पार्टी ने मंगलवार को राज्य में 47 जिला और 7 शहर प्रमुख नियुक्त किए. पार्टी महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने नई नियुक्तियों की सूची जारी की। उन्होंने कहा कि अंतरिम कांग्रेस अध्यक्ष ने नई नियुक्तियों को मंजूरी दे दी है। नए पदाधिकारियों की औसत आयु 42 वर्ष है। नई नियुक्तियों में 14 फीसदी दलित, 33 फीसदी अन्य पिछड़ा वर्ग, 35 फीसदी अगड़ी जाति और 18 फीसदी मुस्लिम हैं. कांग्रेस सचिव धीरज गुर्जर ने बताया कि इन लोगों को कई दौर की जांच के बाद नियुक्त किया गया है। राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने उनसे पहले भी मुलाकात की थीं।
झांसी से भगवानदास कोरी, ललितपुर से बलवंत सिंह राजपूत, जालौन से अनुज मिश्रा, बांदा से राजेश दीक्षित, चित्रकूट से कुशल पटेल, हमीरपुर से नीलम निषाद, महोबा से तुलसीदास लोधी, कौशांबी से अरुण विद्यार्थी, फतेहपुर से अखिलेश पांडे, अयोध्या से अखिलेश यादव, सुल्तानपुर से अभिषेक सिंह राणा. अमेठी से प्रदीप सिंघल, रायबरेली से पंकज तिवारी, आजमगढ़ से प्रवीण सिंह, मऊ से इंतेखाब, चंदौली से धर्मेंद्र तिवारी, गाजीपुर से सुनील राम, जौनपुर से फैसल हसन, मिर्जापुर से शिव कुमार पटेल, भदोही से राजनारायण यादव, सोनभद्र से रामराज गोंड, बस्ती से अंकुर वर्मा, संतकबीरनगर से प्रवीण पांडे, सिद्धार्थनगर से काजी सुहेल अहमद, गोरखपुर से निर्मला पासवान, कुशीनगर से राजकुमार सिंह, महाराजगंज से अवनीश पाल सिंह, देवरिया से धर्मेंद्र सैंथवार, मथुरा से दीपक चैधरी, कानपुर से उषा रानी कोरी, औरैया से शिव वीर दूबे, हाथरस से चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य, फिरोजाबाद से संदीप तिवारी, श्रावस्ती से नशीम चैधरी, बलरामपुर से अनुज कुमार सिंह, पीलीभीत से हरप्रीत सिंह चब्बा, आगरा से मनोज दीक्षित (महिला), हरदोई से आशीष कुमार सिंह, मैनपुरी से वीनिता शाक्या, इटावा से मलखान सिंह यादव, कानपुर देहात से नरेश कटियार, एटा से एकेश लोधी, संभल से विजय शर्मा, बुलंदशहर से तुक्कीमल खटिक, कन्नौज से प्रमोद शाक्य, मुजफ्फरनगर से हरेंद्र त्यागी और गौतमबुधनगर से मनोज चैधरी का नाम जिलाध्यक्ष के बतौर घोषित हुआ है। 
इसके अलावा 5 शहर कमेटियों के अध्यक्षों की भी घोषणा हुई है जिसमें गौतमबुधनगर से शहाबुद्दीन, मुजफ्फरनगर से जुनैद रऊफ, बुलंदशहर से हुसैन अली, संभल से तौकीर अहमद का नाम शामिल है।


Comments