गाजियाबाद: बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन


गाजियाबाद, 15 अक्टूबर (दैनिक पालिग्राफ)। मंगलवार को बजरंग दल गाजियाबाद महानगर द्वारा डीएम कार्यालय पहुंच कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। बजरंग दल के प्रांत गौ रक्षा प्रमुख सुभाष बजरंगी ने बताया पश्चिम बंगाल में ममता सरकार द्वारा हिंदुआंे का दमन किया जा रहा और साथ ही उन्हें लगातार प्रताड़ना दी जा रही वहाँ पर भारत माता और जय श्री राम बोलना मानो गुनाह हो गया हिंदूओ के प्रति हिंसा चरम पर वहाँ पर लब जिहाद, लैंड जिहाद आम हो चला है अभी पिछलें सप्ताह मुर्सिदाबाद में एक संघ के कार्यकर्ता के पूरे परिवार को जघन्यतम रूप से कत्ल कर दिया गया जेहादियो ने अजनमे बच्चे को भी नहीं छोड़ा उसकी गर्भ मे ही हत्या कर दी पश्चिम बंगाल मे कानून नाम की कोई चीज नहीं बची है आये दिन बांगलादेशी घुहपेठिए रोहिंगया मुसलमान आम हिंदुआंे की हत्या कर रहे है पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है क्योंकि जबतक ममता बैनरजी नहीं कहती तब तक प्राथमिक सूचना तक दर्ज नही की जाती इसलिए हमारे संगठन की मांग है कि जिन लोगो ने इस जघन्यतम हत्याकांड घटना को अंजाम दिया उसके खिलाप सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही हो व बंगाल मे राष्ट्रपति शासन लगे जिससे हिंदुओ को कत्ल होने से बचाया जा सके इस मौके पर आदेश कोरी संयोजक महानगर बजरंग दल, गगन बजरंगी महानगर, हिमांशु बजरंगी  महानगर, इंदर बजरंगी महानगर, दीपेंदर सिंह महानगर मीडिया प्रभारी, सुरेंद गुप्ता, बबलू, मान सिंह, राहुल पाठक, विकास, ओमपाल, सचिन, आकाश, हेमंत, शुभम, आदि लोग व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Comments