पुष्पेन्द्र हत्याकाण्ड पर संजीदा क्यों नहीं पुलिस प्रशासन ?


संवाददाता दैनिक पालिग्राफ

ललितपुर, 5 अप्रैल 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। बीते पांच माह गोविन्द सागर बांध से एक नाबालिग का शव बरामद किया गया था। जिसके हाथ पैर व मुंह टेप से बंधे हुये पाये गये थे। इस मामले में न्याय पाने की दरकार लिये मृतक युवक के परिजन पांच माह से पुलिस महकमें के लगातार चक्कर काट रहे हैं। आज फिर पीड़ित पिता ने एसपी को पत्र भेजकर मामले में जल्द खुलासा किये जाने की मांग उठायी है। 

बताया गया है कि पुष्पेन्द्र हत्याकांड पांच महीने व्यतीत होने के  बाद भी कोतवाली पुलिस के हाथ खाली है। कोतवाली क्षेत्र के गोविन्द सागर बांध में छात्र की हत्या 3 दिन से लापता नाबालिग का बांध में शव मिला था। मोटी टेप से बंधे थे हाथ-पैर, मुंह पर कपड़ा लिपटा था। पांच माह पहले रहस्यमय तरीके से लापता हुये नाबालिग पुष्पेंद्र का शव बांध में मिला था। उसके रस्सी से बंधे थे हाथ-पैर, मुंह पर कपड़ा लिपटा था। कोतवाली पुलिस के हाथ अब तक खाली है। मृतक के पिता बार बार पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन पांच माह बीत जाने के बाद भी अभी भी पिता न्याय की आस में भटक रहा है।

Comments