- एसपी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने दिया कार्यवाही को अंजाम
Edited By : Shubham Shrivastava
प्रशान्त तिवारी
ललितपुर, 10 अप्रैल 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। थाना जाखलौन क्षेत्र के ग्राम बम्हौरीकलां में प्रधान पद का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी द्वारा गांव में बांटने के लिए अवैध शराब का भण्डारण और स्प्रिट मिश्रित शराब बनाने और बिक्री करने के एक बड़े मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि एएसपी गिरजेश कुमार व सीओ सिटी इमरान अहमद के निकट पर्यवेक्षण में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नेहरूनगर आरामशीन के पीछे निवासी रवीन्द्र राय पुत्र घनश्याम राय, घनश्याम पुत्र जुझार राय, नयागांव निवासी रायसिंह उर्फ मोन्टू लोधी पुत्र करन सिंह, ग्राम बम्हौरीकलां निवासी बृजेश अहिरवार पुत्र हन्नू को पंचायत चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन देने के उद्देश्य से नकली शराब ले जायी जा रही थी। तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उक्त लोगों को घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया। रविन्द्र राय व घनश्याम ने पूछताछ पर बताया कि हम दोनों करीब 15 दिन पहले से यह स्प्रिट मिला कर नकली शराब बना रहे थे और पंचायत चुनाव लड़ रहे सदस्यों को सप्लाई करते थे। इस शराब को लेने के लिए राय सिंह उर्फ मोन्टू लोधी व ब्रजेश अहिरबार आये थे, जो कि इस शराब की सप्लाई के लिए लेने आये थे और यह शराब मुन्नालाल प्रधान बम्हौरीकला के कहने पर चुनाव के लिए स्टाक करने हेतु भेजी जा रही थी एवं बिनोद राय निवासी झाँसी नकली शराब बनाने के लिए स्प्रिट की स्पलाई देता था। इस नकली शराब के अवैध रुप से बनाने एवं बिक्री किये जाने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली में धारा 60, 63, 272, 273, 420, 467, 468, 471 भा.द.वि. के तहत मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
बता दें कि पकड़े गये बदमाशों के पास से दो प्लास्टिक की पिपिया में करीब 70 ली. स्प्रिट, एक भगौना में करीब 15 ली. मिश्रित शराब, 1035 पौवे शराब मिश्रित मार्का दिल से, 56 पैकेट फ्रूटी टाइप शराब मार्का बैग पाईपर, 325 पॉकेट फ्रूटी टाइप शराब पीएम मार्का, 1812 खाली पौवे दिल से मार्का, ढक्कन 1405, मोनोग्राम एक बण्डल, 05 बोतल केमिकल थ्री ब्रड्स भरी हुई एक बोतल खाली थ्री ब्रस दो प्लास्टिक जग, एक प्लास्टिक छलनी बरामद की गयी है।
Comments
Post a Comment