प्रशासन की लापरवाही झांसी पर पड़ सकती है भारी


शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 2 मई 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। जनपद झांसी में शनिवार को प्रशासन की लापरवाही देखने मिली। जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या शनिवार तक 9 हो चुकी है फिर भी प्रशासन की एक बड़ी चूक देखने को सामने आई है। 
उत्तर प्रदेश के जनपद झांसी के थाना प्रेमनगर अन्तर्गत खाती बाबा क्षेत्र के सिंह हेल्थ क्लब के पास एक अभिषेक सिंह के मकान में किराये से एक परिवार रहता है। उक्त परिवार के कुछ सम्बन्धी शहर के हाॅटस्पाॅट क्षेत्र में रहते हैं जो पूरी तरह पुलिस प्रशासन के द्वारा सील किया जा चुका है। फिर भी प्रशासन की चूक की वजह से उक्त किरायेदार के रिश्तेदार शनिवार रात्रि को खाती बाबा में सिंह हेल्थ क्लब के पास अपने सम्बन्धी के यहां प्रशासन की आंखों में धूल झौंक कर कैसे पहुंच जाते हैं यह एक चिंतनीय विषय है। जहां एक ओर जनपद में पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैदी दिखा रहा है। वहीं इस तरह की बढ़ी चूक प्रशासन की कार्यप्रणाली पर एक सवालिया निशान खड़ा कर रही है। बताते चलें कि अभिषेक सिंह ने बताया कि उक्त बात की जानकारी शिकायती तौर पर 112 नम्बर पर तथा स्वास्थ्य विभाग को फोन करके दी गई लेकिन फोन करने के 1 घण्टे बाद तक भी कोई भी प्रशासनिक सहायता नहीं प्रदान की गई, जिसका फायदा उठाकर जो लोग शहर के हाॅटस्पाॅट क्षेत्र से किसी तरह निकलकर खाती बाबा क्षेत्र में आए थे वह खाती बाबा से भी कहीं और निकल गए। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। 
अभिषेक सिंह ने जिम्मेदार नागरिक की तरह जागरुकता दिखाते हुए उक्त संदिग्ध की जानकारी फोन के माध्यम से प्रशासन को दी लेकिन प्रशासन की ओर से कोई त्वरित प्रतिक्रिया नहीं दी गई। मोहल्लेवासियों ने बताया कि जब अभिषेक सिंह के किरायेदार को जानकारी हुई कि उनके आए हुए उनके रिश्तेदार के संदिग्ध होने की सूचना प्रशासन को दी जा चुकी है तो उक्त संदिग्ध को मोटरसाईकिल क्रमांक यूपी93एएच4220 पर बैठाकर वहां से भेज दिया गया।


Comments