झाँसी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 9


शुभम श्रीवास्तव
झाँसी, 2 मई 2020, (दैनिक पालिग्राफ)। जनपद झाँसी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार को पांच की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई जबकि इसके पहले चार और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इस तरह जनपद झाँसी में कोरोना के मामलों की कुल संख्या अब 9 हो गई है। बताया जा रहा है कि सभी संक्रमित ओरछा गेट निवासी हैं। 
वहीं, कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में हम सभी नागरिकों को अपनी अपनी जिम्मेदारियों को समझकर प्रशासन का साथ देना चाहिए तथा लॉक डाउन एवं फिसिकल डिस्टेंसिंग का पूरी ईमानदारी से पालन करना चाहिए। झाँसी में शनिवार को पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
प्रशासन की अपील को ध्यान में रखते हुए हम सभी को लॉक डाउन और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना चाहिए क्योंकि इसका का सही तरह से पालन ही इस महामारी को रोक सकता है। 


Comments