सॉफ्टटॉयज उत्पाद का कार्य बेरोजगारी को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा : जे.एल. जैन सहायक उपायुक्त (उद्यम)

झांसी: प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित लोग।

झांसी, 6 नवम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हंसारी झांसी द्वारा 25-25 लाभार्थियों के छः बैच बनाकर सॉफ्टटॉयज का निर्माण प्रशिक्षण 150 लाभार्थिओं को दिया गया है, जिसके समापन कार्यक्रम में जे एल जैन सहायक उपायुक्त (उद्यम) ने अपने उद्बोधन में कहा कि ओडीओपी सॉफ्टटॉयज का निर्माण कार्य जनपद की बेरोजगारी दर कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। उन्होंने कहा कि लाभार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना उद्यम स्थापित करें। वहीं, संस्थान के निदेशक प्रदीप कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि उ.प्र. शासन की महत्वकांक्षी योजना ओडीओपी  योजना सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग, उ.प्र. और जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र झांसी के संयुक्त संयोजन में लाभार्थिओं को सॉफ्टटॉयज बनाने का प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। लाभार्थी इस योजना में प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वावलंबी बनने की तरफ अग्रसर होंगें। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार 150 प्रशिक्षुओं को एक जोड़ी ड्रेस एवं केप के साथ प्रशिक्षण प्रमाणपत्र का वितरण भी अतिथिओं के द्वारा किया गया।
इस मौके पर प्रशिक्षिका श्रीमती नीलम खरे, कंचन, काजल, अनीता, मंजु आदि सहित फेकल्टी दीपाली नोगराया, अमित हयारण, प्रदीप अडजरिया, मनीष जैन मोजूद रहे।


Comments