डीजीपी मुख्यालय पर सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम मुस्तैद, भड़काऊ बयान और पोस्ट करने वालों पर होगा सख्त एक्शन



लखनऊ, 9 नवम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। देश में सबसे लंबे वक्त तक चले अयोध्या विवाद मामले में आज फैसला आना है. इसके मद्देनजर देशभर में अलर्ट है। वहीं, उत्तर प्रदेश को पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया गया है। डीजीपी मुख्यालय पर सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम बनाई गई है। इसकी अगुवाई साइबर क्राइम के आईजी अशोक कुमार सिंह कर रहे हैं।
इस टीम की जिम्मेदारी सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को चिन्हित करना है। वहीं, प्रशासन ने हिदायत दी है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान और पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। गठित टीम वॉट्सऐप ग्रुप के एडमिन पर खास नजर बनाए हुए है। इसके अलावा ट्विटर और फेसबुक की भी मॉनिटरिंग की जा रही है। बीते 15- 20 दिनों में सोशल मीडिया पर उन्माद फैलाने के आरोप में 72 लोगों को जेल भेजा जा चुका है।


Comments